देहरादून। स्वच्छता, कल्याण और पोषण को विशेषाधिकार नहीं बल्कि मूलभूत अधिकार बनाने की आरबी की लड़ाई के एक हिस्से के रूप में, आरबी के हार्पिक का मिशन पानी अभियान भारत में जल संकट और स्वच्छता के मुद्दे पर केंद्रित होकर काम कर रहा है। आज, विश्व शौचालय दिवस पर, श्री लक्ष्मण नरसिम्हन, ग्लोबल सीईओ, रेकिट बेंकाइजर ग्रुप और ग्रेमी अवार्ड विजेता ए.आर. रहमान ने ‘जल प्रतिज्ञा दिवस’ पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में ‘पानी गीत’ को लॉन्च किया।
आरबी अपने टिकाऊ लक्ष्यों के अंतर्गत जल संरक्षण और बेहतर सफाई एवं स्वच्छता की दिशा में जागरूकता बढ़ाने व काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। मौजूदा महामारी के दौरान, बीमारी और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उचित स्वच्छता और पानी की उपलब्धता बहुत महत्वपूर्ण है।
प्रसून जोशी द्वारा लिखित ‘एंथम फॉर सेविंग वॉटर’ देश में जल और स्वच्छता के मुद्दे पर लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने पर केंद्रित है। ए.आर. रहमान और ऑल-चिल्ड्रन क्वाइअर के साथ लॉन्च किया गया यह गीत पानी बचाने के मिशन में शामिल होने के आह्वान के साथ पूरे देश में दर्शकों तक पहुंचेगा। पूरे देश के स्कूली बच्चे मिशन पानी अभियान के साथ जुड़ेंगे और पानी बचाने के लिए ‘जल प्रतिज्ञा’ लेंगे।
रेकिट बेंकिजर ग्रुप के ग्लोबल सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा कि, ‘‘एक साल पहले हमने एक स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया की तलाश में सुरक्षा, उपचार और पोषण के अपने लक्ष्य को एक बार फिर परिभाषित किया है। हमने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करने, व्यवहारिक परिवर्तन और उपलब्धता प्रदान करने वाली जानकारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी लड़ाई को और भी तेज किया है। पानी हाइजीन और स्वच्छता लाने में मददगार होता है। पानी की उपलब्धता और हाइजीन एवं स्वच्छता के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ हम इस समस्या को हल करने के लिए अग्रिम पंक्ति की सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। आज विश्व शौचालय दिवस पर, हम जल संरक्षण और स्वच्छता के संदेश के साथ अधिक संख्या में लोगों तक पहुंच रहे हैं। हम सभी पानी और स्वच्छता के राजदूत हो सकते हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आज मेरे साथ जल प्रतिज्ञा में शामिल हों।’’
इस अभियान में योगदान करते हुए, मिशन पानी के राजदूत श्री अक्षय कुमार ने कहा कि, ‘‘हमें अपने जीवन में एक ऐसे दौर पर नहीं पहुँचना चाहिए जहाँ हम पानी के सही मूल्य का एहसास तब करें जब हमारे पास यह उपलब्ध ही न हो।
यही कारण है कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनना होगा और पानी के उपयोग और लाभ के लिए उसके संरक्षण के प्रति दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। इस तरह की चीजों पर एक स्नो-बॉल प्रभाव होता है, और जब उपलब्ध संसाधनों के उपयोग की बात हो तो हमें अपने कार्यों के परिणामों के बारे में सोचना शुरू करना होगा। मुझे इस बात को लेकर कैंपेन पर पूरा भरोसा है कि समाज में जिस जागरुकता की जरूरत है उसमें यह मददगार साबित होगा।
Recent Comments