Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowरामकृष्ण मिशन मानवता भलाई के लिए करता है काम: जिलाधिकारी

रामकृष्ण मिशन मानवता भलाई के लिए करता है काम: जिलाधिकारी

हरिद्वार 19 नवम्बर (कुल भूषण शर्मा)  कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में विवेकानंद डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन डीएम एवं एसडीएम द्वारा सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वामी दयादीपआनंद ने कहा कि हरिद्वार में डायलिसिस व्यवस्था उपलब्ध होने से मरीजों को आ रही दिक्कतों से राहत मिलेगी ।रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में प्रतिदिन 10 मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा यहां पर 5:00 हाईटेक मशीनें लगाई गई हैं। जिनका उपयोग किडनी मरीजों के लिए होगा।

रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद ने कहा की बहुत समय से अस्पताल प्रयत्न कर रहा था कि मरीजों को डायलिसिस के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े,  यह सुविधा सब मरीजों को कम दाम पर उपलब्ध रहेगी। मुंबई के उद्योगपति आरके दमानी द्वारा यह मशीनें स्पॉन्सर की गई है।

जिला अधिकारी रविशंकर ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सदा से ही मानवता की भलाई के लिए काम करता रहा है। जिला प्रशासन मिशन का आभारी है कि उन्होंने यहां की जनता के लिए यह कदम उठाया। एडीएम के के मिश्रा ने भी डायलिसिस सेंटर खोलने पर सभी चिकित्सकों एवं संतो को बधाई दी। देहरादून मैक्स हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ संदीप तलवार ने बताया कि उत्तराखंड में उपयुक्त चिकित्सीय सुविधाएं ना होने के कारण बहुत से मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ता है और किडनी खराब होने पर जब कोई आशा की किरण नहीं नजर आती ऐसे में डायलिसिस सेंटर द्वारा व्यापम चिकित्सा करवा सकेंगे एक डायलिसिस होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टरों को यहां पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है इन डायलिसिस मशीनों का उपयोग करने के लिए वह हमारी निगरानी में रहेंगे। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments