देहरादून, प्रतीत नगर रायवाला में सी व्यू सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रतित नगर और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने जांच का लाभ उठाया। शिविर में15 लोगों को मोतियाबिंद के लिए चिह्नित किया गया, शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान प्रधान अनिल कुमार, टीका बहादुर, विष्णु शर्मा और समस्त गोरखाली सुधार सभा के सौजन्य से किया गया। सी व्यू सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस शिविर के माध्यम से ट्रस्ट ने लोगों को निशुल्क नेत्र सेवाएं प्रदान की गयी, वहीं नगर ग्राम प्रधान की ओर से सी व्यू सेवा ट्रस्ट और समस्त गोरखाली सुधार सभा का निशुल्क नेत्र सेवाएं प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया l
इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से अशोक भट्ट, सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट, कुलभूषण नेथानी (पीआरओ), मोहित बर्तवाल, अंकित सनवाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे l
Recent Comments