विकासनगर। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को एमडीडीए की टीम ने दो जगह सोरना डोभरी और बाबूगढ़ ढकरानी विकासनगर से 44 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए के एई अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि सोरना डोभरी में किसी सैनी और पीसी कपूर की ओर से चालीस बीघा भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी, लेकिन इसके लिए एमडीडीए की अनुमति नहीं ली गई थी। विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भी दिया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जबाब नहीं दिया गया। जिसके बाद संयुक्त सचिव एमडीडीए के निर्देश पर गुरुवार को जेसीबी लेकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं दूसरी सत्या देवी व सुरेश कुमार की ओर से बाबूगढ़ ढकरानी में प्लाटिंग की गई थी। इसकी भी अनुमति एमडीडीए से नहीं ली गई थी। जिसके बाद इसे भी ध्वस्त कर लिया गया। बताया कि टीम में जेई अमनपाल, मनीष, प्रीतम, सिद्वार्थ सेमवाल, अनुराग नौटियाल, सुपरवाइजर प्यारे लाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments