हरिद्वार, (कुलभूषण)। आगामी 6 मार्च से स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में “युवा आल स्टार्स चैम्पियनशिप’ का आयोजन किया जा रहा है। भारत में कबड्डी जगत में होने वाली यह अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता है। युवा आल स्टार्स चैम्पियनशिप व युवा कबड्डी सीरिज के माध्यम से इलैवन 8 इण्डिया स्पोर्ट्स उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से यह लीग आयोजित कर रहा है। युवा कबड्डी प्रतिभाओं को निखारने व देश में कबड्डी खेल को प्रोत्साहित करने हेतु एक सार्थक पहल गंगा तट हरिद्वार से की जा रही है। आशा है यह भारतीय खेल की अविरल धारा काे देश में ले जाएगी।
युवा कबड्डी सीरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व उत्तराखण्ड कबड्डी एसोशिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि यह ऐसी प्रतिस्पर्धा है जो युवा खिलाड़ियों को उचित मंच, खेलों के प्रति उनका समर्पण व अवसर प्रदान करेगा। यह भारत में होने वाली ऐसी लीग है जिसका उद्देश्य कबड्डी के भविष्य को उज्जवल बनाना है और युवा खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना है। इससे देश के युवा खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने में सहायता मिलेगी।
श्री जोशी ने बताया कि इस लीग का उद्घाटन श्री अमित सिन्हा (IPS) विशेष प्रमुख सचिव खेल व युवा कल्याण, उत्तराखण्ड सरकार के कर-कमलों से 6 मार्च को प्रात: 9:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में युवा कबड्डी सीरीज के 11वें संस्करण की 6 टीमों के साथ-साथ प्रो-कबड्डी लीग के युवा खिलाड़ियों की 6 टीमें भी भाग लेंगी। लीग में भाग लेने वाली टीम में युवा कबड्डी सीरीज के 11वें संस्करण से पलानी टस्कर, सोनीपत स्पार्कर्स, कुरुक्षेत्र वारिसर्य, यू.पी. फाल्कन्स, चण्डीगढ़ चार्जर्स, वास्को वाइपर्स तथा प्रो-कबड्डी लीग के युवा वर्जन से युवा मुंबा, युवा पलटन, वारिसर्य के.सी., जयपुर कब्स, युवा योद्धा, जूनियर स्टीलर्स आदि प्रतिभाग करेंगी। श्री जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड कबड्डी संघ इलैवन 8 इण्डिया स्पोर्ट्स का धन्यवाद करती है कि एक छोटे से प्रदेश को इतने बड़े आयोजन हेतु सहर्ष स्वीकार किया।
कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु इस लीग में 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिनकी चयन प्रक्रिया चल रही है।
ज्ञात हो कि एक माह तक चलने वाली सीरीज का ग्रैंड फिनाले 4 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री श्रीमति रेखा आर्य जी को आमंत्रित किया गया है। इस सीरीज की विजेता टीम को पन्द्रह लाख रुपए व उप-विजेता टीम को 5 लाख रुपए नकद पुरुस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मैच में एक लाख रुपए से अधिक प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस लीग में इस सीरीज में कुल 112 मैच खेले जाएँगे जिनमें मैच की विजेता टीम को 65,000 (पैंसठ हजार) तथा हारने वाली टीम को 30,000 (तीस हजार) रुपए की राशि के साथ-साथ तीन श्रेष्ठ खिलाड़यों को भी प्रत्येक मैच में पुरुस्कृत किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में श्री महेश जोशी (कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ), श्री विकास के. गौतम (सीइओ) युवा कबड्डी सीरीज, श्री बृज भूषण विद्यार्थी (अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ), श्री ऋषिपाल, भारत भूषण, नरेन्द्र गिरी, नवीन चौहान आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments