देहरादून, उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में आज महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षदों ने नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल से नगर निगम स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनको महापौर निर्वाचित होने व कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी व साथ ही महानगर से संबंधित समस्याओं का सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। श्री धस्माना ने महापौर को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्याग्रस्त राजधानी देहरादून के महापौर बनने पर आपको कांग्रेस शुभकामनाएं देने के साथ साथ शहर की प्रमुख समस्याओं का ध्यानाकर्षण ज्ञापन भी सौंप रहा है और उसमें उल्लेखित सात सूत्री मांगों के समाधान की मांग कर रहे हैं। धस्माना ने महापौर से कहा कि निकाय चुनावों के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने यह ऐलान किया था कि देहरादून की किसी भी बस्ती का एक भी मकान नहीं टूटेगा तो अब आप बोर्ड की बैठक कर मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने मांग करी कि देहरादून की मलिन बस्तियों के लिए नगर निगम महायोजना तैयार कर पानी बिजली सड़क सफाई व स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था करे।
धस्माना ने महापौर से कहा कि पिछले वर्ष नगर निगम बोर्ड ना होने के कारण शहर के नाले नालियों की समय पर सफाई ना होने से शहर भर में बरसातों में भयंकर जल भराव हुआ इसलिए इस बार नगर निगम पहले से तैयारी कर गर्मियों से पहले नाले नालियों की सफाई करवाए जिससे बरसात में गंदगी सड़कों पर ना बहे व शहर में जल भराव ना हो। धस्माना ने मांग करी कि महानगर में घर घर कूड़ा उठान की व्यवस्था में लगे कॉन्ट्रैक्ट लेबर को पांच पांच माह से वेतन नहीं मिला जिससे शहर में कूड़ा उठान का कार्य प्रभावित हो रहा है अतः आउट सोर्स कंपनियों को कर्मचारियों का बकाया दे तत्काल देने व भविष्य में समय पर वेतन देने के सख्त निर्देश दें।
धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम बोर्ड को सकारात्मक कार्यों में सहयोग व समर्थन करेगी किंतु अगर विकास कार्यों व नागरिक सुविधाओं के मामले में लापरवाही बरती गई तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने महापौर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था व प्रदूषण पर प्रभावी नीति बना कर कार्य करने का सुझाव दिया। कांग्रेस पार्षद श्रीमती संगीता गुप्ता व पार्षद महेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम में पार्षद कक्ष बनाने का सुझाव दिया। पार्षद अभिषेक तिवारी व पार्षद रॉबिन त्यागी ने नगर निगम में कैंटीन की व्यवस्था का सुझाव दिया जिस पर महापौर ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि कैंटीन की व्यवस्था ना होने के कारण चाय भी बाहर से मंगवानी पड़ती है।
इस अवसर पर नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षदों ने भी मेयर को पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया नव निर्वाचित पार्षद श्री
महेंद्र सिंह रावत, श्री अर्जुन सोनकर,श्री अमित भंडारी,श्री अनिल शेत्री, श्रीमती संगीता गुप्ता, ऐतात खान,आयुष गुप्ता,सागर लाम्बा, कोमल वोहरा,रॉबिन त्यागी,अभिषेक तिवारी,मोनिका चौधरी,पूर्व पार्षद गण राजेश पुंडीर व अनूप कपूर,कांग्रेस नेता सुमित खन्ना,सुलेमान,राधिका शर्मा,सौरव शर्मा,आनंद सिंह पुंडीर, करण गाघट,अनुराग गुप्ता,अनुज दत्त शर्मा साथ रहे।
Recent Comments