देहरादून, सामाजिक संस्था ‘प्रगतिशील कल्ब’ द्वारा डीबीएस कॉलेज के सभागार में 31वां “बसंत श्री” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम की शुरूवात उर्मिला सिंह के सरस्वती बंदना और मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद नीरज कुमार नैथानी और विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ रचनाकार, मूर्तिकार, गायक ज्ञानेन्द्र कुमार और संस्था के अध्यक्ष पीयूष भटनागर ने दीप प्रज्वलित कर के दिया l इस अवसर पर यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष पीयूष भटनागर, सचिव स्वप्निल सिन्हा और कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव के द्वारा देश के जाने-माने साहित्यकार, कवि और लेखक डा. राजेश डोभाल ‘राज’ को दिया गया।
एक सादे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वरूप पधारे वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद् नीरज कुमार नैथानी जी ने कहा कि इस सम्मान से समाज के छुपे साहित्यकारों को मंच मिलता है साथ ही उनमें छुपी प्रतिभा उजागर होती है। विशिष्ट अतिथि ज्ञानेंद्र कुमार ने डॉ. राजेश डोभाल को बधाई देते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ रचना सुनाई, और कहा कि प्रगतिशील क्लब के इस कार्य से नए नए प्रतिभावान समाज को मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन जाने माने कवि और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र डंगवाल जी ने किया। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा उनका भी सम्मान किया गया, कार्यक्रम में जसवीर सिंह हलधर, नरेंद्र शर्मा, कौशल्या अग्रवाल, अरविंद गंगवाल, डॉ. अनिल शास्त्री, उर्मिला सिंह, महेंद्र प्रकाशी ने काव्य पाठ किया l
इस दौरान अध्यक्ष पीयूष भटनागर, सचिव स्वप्निल सिन्हा और कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव सहित कवि साहित्यकार आदि मौजूद रहें l
Recent Comments