देहरादून, दून पुस्तकालय एवं रिर्सच सेंटर के सभागार में उत्तराखण्ड की ज्वलंत विषय पर बनी फीचर फिल्म “मिशन देवभूमि” का ट्रेलर एवं पोस्टर लांच नितिन उपाध्याय नोडल अधिकारी उत्तराखंड़ फिल्म विकास परिषद के द्वारा लांच किया गया। प्रज्जवल फिल्मस् प्रोडक्शन के बैनर तले पहाड़ के ज्वलंत मुद्दों को लेकर निर्मित यह मिशन देवभूमि फिल्म पूर्ण रूप से उत्तराखण्ड़ में ही फिल्माई गयी है। जिसे श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी, कीर्तिनगर, सुमाड़ी. देहरादून, ऋषिकेशए हरिद्वा चकराता, त्यूनी, पुरोला, हर्षिल में फिल्माया गया है। फिल्म के र्निमाता निर्देशक रवि मंमगाई है जो इससे पहले ‘पोथली’ फीचर फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। कहानी रूची ममगांई द्वारा लिखी गयी है। फिल्म के छायाकार युद्धवीर नेगी (युवी) तथा सम्पादन भागीरथ शर्मा द्वारा किया गया, फिल्म की अवधि 2.42 मिनट की है।
फिल्म की कहानी उत्तराखण्ड़ में लव जिहाद भू कानून और नशे की बढ़ती प्रवत्ति जैसे मुद्दों को उठाती है। कहानी पहाड़ की एक कॉलेज पढ़ने वाली लड़की के ईर्दगिर्द धूमती है जो लव जिहाद के शिकार होने और उसके परिणाम पर आधारित है। इसमें अभिनय उत्तराखण्ड़ के जाने माने कलाकारों ने किया है। जिसमें शिवाकांक्षा चंद, रवि मंमगाई, बृजमोहन वेदवाल, जस्ती पंवार, सावन गैरोला, आयुषी जुयाल, सते सिंह पटवाल, त्रिभुवन चौहान, बृजेश भट्ट, योगेश सकलानी, सूरत सिंह रौतेला, नेहा मेहरात्रा संदीप छिलबिट, उषा रौतेला, रवि नेगी, अम्बरीष सिंह, पदम गुसाई, राम रवि, अजय देव इत्यादि जैसे कलाकारों ने किया है। फिल्म का संगीत उत्तराखण्ड़ के मानेजाने संगीतकार अमीत वी कपूर का है जबकि बैकग्राउंड का कार्य आशीष पंत द्वारा निभाया
गया है। सौरभ मेठाणी, प्रतिक्षा बमराड़ा, अमित खरे व मैलोड़ी किगं जितेन्द्र पंवार ने गीत लिखे है, फिल्म निर्माण में पदम गुसाई, जितेन्द्र पंवार, सुनील ममंगाई ने सकारात्मक सहयोग निभाया है, फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन वाई सीरीज प्रोडक्शन द्वारा किया गया है, यह फिल्म अप्रैल में सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी, इस अवसर पर भाजपा नेता रविन्द्र जुगराज, भैरव सेना हिन्दू वाहिनी संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री फिल्म निर्माता निर्देशक देबू रावत, प्रदीप भण्डारी, अनुज जोशी, वैभय गोयल, सोहन उनियाल, विजय भारती आदि शामिल थे।
Recent Comments