Sunday, February 2, 2025
HomeTrending Nowनिशुल्क अस्थि रोग जांच शिविर का आयोजन 600 से अधिक लोगो ने...

निशुल्क अस्थि रोग जांच शिविर का आयोजन 600 से अधिक लोगो ने करायी जांच

हरिद्वार (कुलभूषण)  चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली संस्था हंस फाउण्डेशन द्वारा बहादराबाद में स्थित हंस फाउडेशन चिकित्सालय में अस्थि रोग चिकित्सा सेवा की शुरूवात की गई है। इससे पूर्व में इस चिकित्सालय को नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में पहचाना जाता था।
चिकित्सालय के अस्थि रोग चिकित्सक डा अन्नज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय में क्षेत्र की जनता के लिए निशुल्क  तीन दिवसीय अस्थि रोग जांच शिविर का आयोजन एक फरवरी से किया जारहा है। शिविर में पिछले दो दिनों में अस्थि रोग से सम्बन्धित जाच कराने के लिए लगभग छ सौ से अधिक मरीजो ने आकर अपनी जांच करायी। शिविर में आये मरीजो की विभिन्न जाच तथा एक्सरे किये गये तथा दवाईया वितरीत की गयी। उन्होने बताया की इस दौरान विभिन्न गंभीर व पुराने रोग से पिडित मरीजो जिनके आपरेशन किये जाने है या घुटने बदले जाने का चयन किया गया। शिविर में आये लोगो को व उनके साथ आये उनके परिजनो के खाने व नाशते की व्यवस्था भी संस्था द्वारा कीगयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments