Sunday, January 19, 2025
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ सतरुद्रा ट्रस्ट ने गौशाला को भेंट किये गैस हीटर

उत्तराखण्ड़ सतरुद्रा ट्रस्ट ने गौशाला को भेंट किये गैस हीटर

देहरादून, गौशाला सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड़ सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया था कि इस भीषण शीत के समय में गौवंश को बचाने के लिए गैस हीटर्स डोनेट किये जांय। रविवार को उक्त संकल्पित दो गैस हीटर श्री कृष्ण धाम गौशाला, हसनपुर, शिमला बाई पास रोड़, देहरादून को समर्पित कर दिये गए। ट्रस्ट अपने सभी दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता है। आप सभी के निरंतर सहयोग से ही यह कार्य संपन्न हो सका है। उक्त गौशाला में 2000 से अधिक गौवंश हैं जिनकी यहां पर देखभाल की जाती है। यहां पर लावारिस एवं दुर्घटनाग्रस्त घायल गायों का इलाज के साथ साथ पूरी देखभाल भी की जाती है। गौवंश की चिकित्सा की बेहतरीन व्यवस्था यहां पर की गई है। भविष्य की योजनाओं में अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे मशीन की व्यवस्था भी शामिल है। घायल गायों की देखभाल के लिये आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था है।
इस वार्ड में अधिकतर वह गौवंश है जो खड़े भी नहीं हो सकते, उनकी विशेष देखभाल की जाती है। ट्रस्ट की ओर से डॉ. लक्ष्मण सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र सिंह गुसाईं एवं गणेश चन्द्र उनियाल ने गौशाला पहुंच कर समर्पण कार्यक्रम को संपन्न किया। पुनः सभी सहयोगियों का आभार।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments