Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowहिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, छुड़ाने गयी भीड़ पर पुलिस ने फटकारी लाठियां

हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, छुड़ाने गयी भीड़ पर पुलिस ने फटकारी लाठियां

हरिद्वार, जनपद के मंगलौर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़वाने पहुंची समर्थकों की भीड़ को पुलिस ने लाठी फटकार कर भगा दिया गया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से फरार चल रहा था जो चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंचा था।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा निवासी सुभान हिस्ट्रीशीटर है और वह किसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके परिवार को कोई सदस्य निकाय चुनाव में उम्मीदवार है और वह प्रचार के लिए क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। इसके साथ ही मंगलौर कोतवाली में सुभान को छुड़वाने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने अचार संहिता का हवाला देते हुए उन्हें समझाकर वापस जाने की बात कही। लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने और आक्रोशित होने लगे। बाद में पुलिस ने उन्हें लाठियां फटकार कर भगाया। बताया गया है कि कुछ वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। वहीं इस संबंध में एसएसआई रफत अली का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से फरार था जिसकी गिरफ्तारी की गयी है और लोग उसे छुड़वाने के लिए दबाव बना रहे थे जिन्हें कोतवाली से बाहर निकालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments