Thursday, February 6, 2025
HomeStatesUttarakhandशहर में व्यापारियों के हो रहे नुकसान पर चिंता प्रकट की -...

शहर में व्यापारियों के हो रहे नुकसान पर चिंता प्रकट की – पूर्व मुख्यमंत्री

हरिद्वार ( कुलभूषण ) नि.वर्तमान महापौर अनीता शर्मा के कैंप कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार हरीश रावत का आगमन हुआ
कार्यालय पर हुई चर्चा में शहर के विभिन्न मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा हुई संजय पालीवाल द्वारा शहर में व्यापारियों के हो रहे नुकसान पर चिंता प्रकट की गई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि शहर का व्यापारी उजड़ जाएगा नि वर्तमान महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि हर की पौड़ी सुभाष घाट पर कई वर्षों से बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं बड़े-बड़े प्रदर्शन भी किया पर अधिकारी बजट की बंदर बात करने में व्यस्त हैं रोज गधों में गिरकर कहीं तीर्थ यात्री चोटिल हो रहे हैं! पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि सराय रोड पर यातायात का भारी दबाव रहता है सड़क की हालत खस्ता है रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है!
इन सब विषयों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने चिंता प्रकट की इन विषयों को गंभीरता से उठाया जाएगा और जल्दी एक आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी! निर्भरतमन पार्षद उदयवीर चौहान जफर अब्बासी राव हरि शायरी दिनेश पुंडीर हरिद्वार लाल सत्येंद्र वशिष्ठ बृजमोहन भारतवाल गौरव शर्मा रणवीर शर्मा लालटेश मिश्रा यशपाल शर्मा देवेश गौतम वसीम सलमानी अमित राजपूत भुवन महेंद्रू रमेश महेंद्रु अरिजीत सिंह संजय अक्षय शर्मा आनंद करण वर्मा आरती शर्मा आदि उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments