देहरादून(आरएनएस)। युवा कल्याण विभाग की ओर से देहरादून में 01 दिसंबर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में करीब 12 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। देहरादून में विभिन्न खेल मैदानों पर प्रतियोगिताएं होंगी। युवा कल्याण विभाग की ओर से गुरुवार को इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ने बताया कि 01 से 03 दिसंबर तक अंडर-20 बालिका फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हैंडबॉल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबॉल, योगासन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस की प्रतियोगिता होनी हैं। 05 से 07 दिसंबर तक अंडर- 20 बालक फुटवाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हैंडबाल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबाल, योगासन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस। 05 से 07 दिसम्बर तक अंडर-20 बालक फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हेंडबॉल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वालीबाल, योगासन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस। 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक अंडर-17 और अंडर 20 बालक के बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, कराटे। 17 से 19 दिसंबर तक अंडर- 17 बालक के फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हेंडवाल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबाल, योगासन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस। 21 से 23 दिसंबर तक अंडर-17 और अंडर-20 बालिका के बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो ताइक्वांडो, बैडमिंटन, कराटे। 25 से 27 दिसंबर तक अंडर-17 बालिका के फुटबाल, हॉकी, एथलेटिक्स, खो-खो, हेंडवाल, मलखंभ, मुर्गा झपट, वॉलीबाल, योगासन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस। 29 से 31 दिसंबर तक अंडर-14 बालक वर्ग के एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, फुटबाल, हॉकी, हेंडबॉल, मलखंभ, खो-खो, वालीबाल, मुर्गा झपट, योगासन, बाक्सिंग। 02 से 04 जनवरी तक अंडर-14 बालिका के एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस, फुटवाल, हॉकी, हेंडबाल, मलखंभ, खो-खो, वालीबाल, मुर्गा झपट, योगासन, बाक्सिंग, 06 से 08 जनवरी से अंडर-14 बालक के जूडो, बैडमिंटन, कराटे, ताइक्वांडो, बॉस्केटबॉल, कबड्डी और अंडर-23 बालक के एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन। 10 से 12 जनवरी तक अंडर 14, अंडर 23 वर्ग के जूडो, बैडमिंटन, कराटे, ताइक्वांडो, बास्केटबाल, कबड्डी, अंडर-23 बालिका वर्ग के एथलेटिक्स, कबड्डी, बास्केटबाल, वॉलीबाल, बैडमिंटन। 14 से 15 जनवरी तक दिव्यांगजन (14 से 23 वर्ष) बालक-बालिका के एथलेटिक्स और बडमिंटन के मुकाबले होने हैं।
Recent Comments