Thursday, November 28, 2024
HomeTrending Nowस्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को धमकाने वाला...

स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

हल्द्वानी, स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना को चेला बता कर गांव में दहशत फैलाने में लगे एक युवक को बेतालघाट पुलिस ने पकड़ कर उसके सही ठिकाने यानी हवालात की हवा खिलवा दी है। उसके हवाले से 315 बोर का एक गैर लाइसेंस तमंचा भी बरामद किया गया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बेतालघाट थाना प्रभारी अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है, जो खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर गांव में दहशत फैला रहा था।
पुलिस के अनुसार पिछले दो दिनों से बेतालघाट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया एक युवक गाँव वालों को धमकाने का काम कर रहा है। वह स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बता रहा है। इसके अलावा वह नशे की हालत में भी अपने पड़ोसियों से झगड़ा और उन्हें गैंगस्टर का चेला बता कर धमकी दे रहा था। युवक के डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।
एसएसपी मीणा के निर्देश पर थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद युवक की पहचान पुख्ता की और 27 नवंबर को उसे घिरोली पुल के पास चैंकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके हवाले से 315 बोर का एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक 29 वर्षीय दीपक सिंह जलाल ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। उसने अपने गांव लौटकर गेंगस्टर के नाम से दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने एवं छोटी मोटी चोरियां करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अवैध तमंचा रखा और गांव में खुद को गैंगस्टर का चेला बताने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे उसके असली ठिकाने पहुंचा ही दिया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद, एसआई हरि राम, हवलदार नवीन पाण्डेय, व कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments