रुद्रप्रयाग- कल 20 नवम्बर 2024 को 07-केदारनाथ विधानसभा उप-चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस पूरी तरह से तैयार है। चुनाव नियम के अनुशार जो भी व्यक्ति इस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता नहीं है वो 48 घंटे पहले क्षेत्र से बाहर होना चाहिए। इस सम्बन्ध में गत दिवस हुई ब्रीफिंग के दौरान एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल सहित सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखे जाने तथा किसी भी प्रकार से मतदान को प्रभावित करने वाले कारकों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसके द्वारा प्रचलित आदर्श आचार संहिता अवधि में अपने कमरे पर शराब बेची जा रही है तथा यह व्यक्ति जनपद का निवासी भी नहीं है।
इस सूचना का थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान ने अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों के स्तर से सत्यापन करवाते हुए पाया कि अनूप कुमार शर्मा पुत्र श्री सत्य प्रकाश शर्मा निवासी भोगपुर, थाना रानी पोखरी, ऋषिकेश, जिला देहरादून जो कि वर्तमान समय में अगस्त्यमुनि स्थित शराब की दुकान का व्यवसायी है तथा इस जनपद की 07-केदारनाथ विधानसभा का मतदाता (वोटर) भी नहीं है। उक्त व्यक्ति को अगस्त्यमुनि थाने पर लाकर उसका उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए मतदान अवधि तक के लिए जनपद सीमा से बाहर भेज दिया गया है।
जनपद पुलिस की सभी से अपील है कि जनपद के 07-केदारनाथ विधानसभा में आगामी 20 नवम्बर को मतदान होना है, ऐसे बाहरी जनपदों के व्यक्ति या व्यवसायी जो कि 07-केदारनाथ विधानसभा में रह रहे हैं, जनपद सीमा से बाहर चले जायें। किसी भी व्यक्ति जिसके द्वारा उप-चुनाव को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया जायेगा, जनपद पुलिस के स्तर से सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Recent Comments