Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowखाई में गिरने से स्थानीय व्यापारी की मौत, नदी किनारे मिला शव

खाई में गिरने से स्थानीय व्यापारी की मौत, नदी किनारे मिला शव

रुद्रप्रयाग- बेलनी में एक स्थानीय युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। सुबह ढूंढ खोज करने पर घर के पास ही अलक नंदा नदी किनारे युवक को मृत पाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, डीडीआरएफ सहित बडी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मृतक वेलणी निवासी स्थानीय ब्यापारी था।
घटना बीती रात की बताई जा रही है बेलनी पुल के पास पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण स्थानीय ब्यापारी खाई गिर गया। यह युवक बेलनी में दुकान संचालित करता था। रात्रि किसी को इस घटना की जानकारी नहीं मिल पाई, किंतु जब युवक घर नही पहुचा तो, परिजन खोजबीन करते रहे। दुकान के समीप घटनास्थल से उसके चप्पल बरामद हुए। जिससे युवक के गिरने का शक जाहिर हुआ। इसके बाद नदी किनारे जाकर देखा गया तो युवक का शव नदी किनारे मिला। इस घटना से समूचे रुद्रप्रयाग में शोक की लहर है।स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय प्रकाश नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी निवासी ग्राम सतेरा हाल निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग की बेलनी में मकान व दुकान थी, बीती रात यह घटना हुई है। जिससे युवक की मौत हो गई है। बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments