Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowगणेश महोत्सव में आशीष बजरंगी ने किया हवाई फायर, पुलिस ने बिलाल...

गणेश महोत्सव में आशीष बजरंगी ने किया हवाई फायर, पुलिस ने बिलाल और करण अदलक्खा को किया गिरफ्तार

– लोगों को डराने की नीयत से किया हवाई फायर
– गणेश महोत्सव में खाना मांगने को लेकर हुआ विवाद
– एयर पिस्टल से किया गया था हवाई फायर

देहरादून, सोमवार को वादी मुकेश प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी 60 डांडीपुर मोहल्ला, कोतवाली नगर, देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हकीकत राय पार्क मन्नू गंज में गणपति युवा सेवा समिति द्वारा मनाये जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल, करन अदलक्खा के द्वारा बाहर से आकर जबरन खाना मांगने पर उन्हें उनके कार्यकर्ताओं द्वारा समझाया गया, ज़िस पर उनके द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज की गई।
पुलिस के अनुसार आशीष बजरंगी द्वारा अपने पास रखी पिस्तौल निकाल कर उन्हें धमकाते हुए हवाई फायर कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०सं०- 401/ 24 धारा 28 आयुध अधिनियम तथा 351(3)/ 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर तत्काल कोतवाली नगर पर पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा अभियुक्तो के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त बिलाल तथा करन अदलक्खा को मन्नुगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 14/09/2024 को मन्नुगंज में गणेश महोत्सव के दौरान खाना मांगने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था।
मौके पर लोगों के इकट्ठा होने पर उनके साथी आशिष बजरंगी द्वारा डर के कारण अपने पास रखी एयर पिस्टल से हवाई फायर किया गया और मौके से फरार हो गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- बिलाल पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी 29 धामावाला मोहल्ला देहरादून उम्र 25 वर्ष
2- करन अदलक्खा पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार अदलक्खा निवासी 24 डांडीपुर मोहल्ला उम्र 20 वर्ष

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments