Friday, September 20, 2024
HomeTrending Nowस्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

रुद्रप्रयाग- राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्सोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं दिल्ली सरकार द्वारा शंकर सम्मान से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के सेवा निवृत्त सांख्य दर्शन एवं योग दर्शन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश प्रसाद सिलोड़ी द्वारा अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में विद्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परिषदीय परीक्षाओं के साथ ही कक्षा 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्र-छात्राओं को “विद्या सम्मान” प्रमाण पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन के रूप में धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर सिलोड़ी ने स्वतंत्रता आंदोलन पर गहन प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से आजादी के मूल्य साझा करते हुए कहा कि नैतिक रूप से समृद्ध समाज की स्थापना के लिए त्याग की भावना आवश्यक है ।उन्होंने देशकाल और परिस्थितियों के अनुरूप हर स्तर पर प्रतिस्पर्धा और चुनौतियों को देखते हुए छात्र-छात्राओं से नैतिक रूप से अधिक सबल बनने पर जोर दिया ।इस अवसर पर पत्रकार श्यामलाल सुंदरियाल ने कहा कि प्रोफेसर सिलोडी जी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षिणिक उपलब्धि पर सम्मान की यह परम्परा ,विद्यालय के विकास और छत्र छात्राओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एस भंडारी ने प्रोफेसर सिलोड़ी द्वारा द्वारा छात्र छात्राओं के हित में शुरू की गई प्रोत्साहन की पहल पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी और छात्र हित एवम विद्यालय प्रगति में यह पहल दूरगामी साबित होगी। कार्यक्रम में इस अवसर पर परंपरागत रूप से प्रति वर्ष छात्र छात्राओं को प्रदान की जाने वाली स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद थपलियाल एवं स्वर्गीय बसंती देवी थपलियाल छात्र सम्मान निधि भी वितरित की गई ।इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष कीरत कप्रवाण, प्रेमचंद सिलोड़ी ,गिरीश चंद थपलियाल ,भगवती प्रसाद थपलियाल, ललित थपलियाल, एवं विशंभर थपलियाल व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं के साथ ही भारी संख्या में अभिभावकों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments