Saturday, September 21, 2024
HomeStatesUttarakhandस्वतंत्रता सेनानी परिवारों की लंबित मांगों का निस्तारण 15 दिन के अंदर...

स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की लंबित मांगों का निस्तारण 15 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी : मुख्य सचिव

देहरादून, प्रदेश की प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के साथ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठनों एक बैठक हुई, यह बैठक संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी एवं विभागीय सचिव और वर्चुअल स्तर पर प्रत्येक जिले के जिला अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई | बैठक में उत्तराखंड़ प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री अवधेश पंत ने राज्य की सांस्कृतिक पहचान एपण कलाकृति भेंट कर प्रमुख सचिव का स्वागत किया । उक्त महत्वपूर्ण बैठक में सेनानी परिवारों के प्रमुख मांगों पर गहन चर्चा एवं पूर्व में लगभग 2016 से लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया गया, पंत ने प्रमुख रूप से प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के नाम से विभिन्न जिलों में संपर्क मार्ग एवं विद्यालयों के नामकरण का मुद्दा और देहरादून में आवंटित उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी सदन एवं भव्य स्मारक के लिए 5 करोड रुपए अभिलंब मुक्त करने का आग्रह सरकार से किया, पंत ने भूमि आवंटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सभी सेनानी परिवारों की की तरफ से धन्यवाद अदा किया । प्रमुख सचिव द्वारा जिलाधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की लंबित मांगों का निस्तारण 15 दिन की अवधि के अंदर करना सुनिश्चित करें ।
मुख्य सचिव के साथ हुई इस बैठक में स्वतंत्रता सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट और जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कंडारी व प्रांतीय महामंत्री महिपाल सिंह रावत एवं सभी सदस्यों ने भाग लिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments