देहरादून, उत्तराखंड़ राज्य बनने के बाद से जमीन खरीद फरोख्त का धंधा खूब फल फूल रहा है, वहीं इस धंधे में बड़ी तायदाद में जमीन बेचने खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी के केस भी आये दिन सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला फिर एक बार सामने आया, जिसमें भाजपा नेता पर आरोप लगाये गये और एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर दंपति के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह को असलम खान निवासी बलबीर रोड ने शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड़ में बीजेपी नेता और उसकी पत्नी ने सवा करोड़ की धोखाधड़ी कर डाली। ठगने के तरीके को जानकार पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाजपा की निवर्तमान पार्षद नीतू वाल्मीकि और उसके पति राकेश उर्फ तिनका ने नगर निगम की जमीन बिकाऊ बताकर 1.31 करोड़ ठग लिए। रकम पटवारी, तहसीलदार, मुख्य सचिव कार्यालय में जमा कराने, स्टांप शुल्क, दाखिल खारिज, सेल डीड पंजीकरण आदि के नाम पर ली गई।
एसएसपी कार्यालय में दी गई तहरीर पर दंपति के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह को असलम खान निवासी बलबीर रोड ने शिकायत दी। कहा कि उनका संपर्क जुलाई 2022 में राकेश तिनका और उसकी पत्नी नीतू वाल्मीकि (निवर्तमान पार्षद तरला आमवाला) से हुआ।
राकेश तिनका ने खुद को भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में प्रस्तुत किया। दंपति ने ऊंची राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए प्रस्ताव दिया कि नगर निगम की कुछ भूमि बिकाऊ है। यह जमीन खरीदवाने और मुनाफे में आधा हिस्से लेन का झांसा दिया।
आरोप है कि दंपति ने 1.31 करोड़ रुपये ले लिए। बाद पता लगा कि नगर निगम की कोई जमीन बिकाऊ नहीं थी। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।राकेश तिनका ने पीडित को खुद की पत्नी को मेयर का टिकट मिलने का झांसा भी दिया था लेकिन जब जमीन नहीं मिली तो पीड़ित ने एक जुलाई 2023 को आरोपी दंपति को कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ता सुनील सिंह राघव के पास बुलाया। यहां केस दर्ज कराने की तहरीर दिखाई। इस बीच आरोपी दंपति ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए 1.20 करोड़ रुपये लेना स्वीकार किया।
तब आरोपी तिनका ने कहा कि वह कोई केस दर्ज न कराए। उसकी पत्नी को मेयर का टिकट मिलने वाला है। बीस जुलाई 2023 को बीस लाख रुपये भुगतान का भी झांसा दिया। आरोपी के खिलाफ इस तरह कई और मामले भी चर्चा में हैं |
नगर निगम की भूमि के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला, पार्षद पति पर मुकदमा हुआ दर्ज
देहरादून, थाना रायपुर, कुणाल वालिया पुत्र प्रदीप वालिया निवासी -48 बी रेसकोर्स देहरादून के द्वारा थाना रायपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया कि आमवाला तरला की पार्षद के पति राकेश तिनका पुत्र बीरबल, निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड, रायपुर द्वारा उनसे सहस्त्रधारा रोड स्थित एक भूखण्ड को अपना बताकर उनसे उक्त भूखण्ड का सौदा किया तथा इसके एवज में उनसे 94 लाख रुपये प्राप्त किये गये। उक्त भूखण्ड के सम्बंध में जानकारी करने पर वादी को ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि नगर निगम की है, जिस पर राकेश तिनका से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा धनराशि वापस करने की बात कहते हुए उन्हें 14 लाख रूपये वापस किये गये तथा शेष 80 लाख रूपये के गलत चैक उन्हें दिये गये, जिसके सम्बंध में उससे बात करने पर वह पैसे देने में आना-कानी करते हुए तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। वादि द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में अंतर्गत धारा 420 भारतीय दंड संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में नामजद अभियुक्त राकेश तिनका एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में पूर्व में भी धोखाधडी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को पूर्व में गुंडा अधिनियम में भी जिला बदर किया जा चुका है।
आपराधिक इतिहास राकेश उर्फ तिनका पुत्र वीरबल नि0 ऋषिनगर, सहस्रधारा रोड, थाना रायपुर देहरादून :
1- मु0अ0सं0 180/2015 धारा 323/504/506/336, बनाम राकेश उर्फ तिनका आदि चालानी थाना रायपुर 2- मु0अ0सं0 44/2019 धारा 420/120 बी बनाम राकेश उर्फ तिनका आदि चालानी थाना रायपुर 3- मु0अ0सं0 241/2020 धारा 147/323/325 भादवि बनाम राकेश उर्फ तिनका आदि चालानी थाना रायपुर 4- मु0अ0सं0 241/2022 धारा 420/406 भादवि बनाम राकेश उर्फ तिनका चालानी थाना रायपुर 5- मु0अ0सं0 262/2018 धारा 13 जुआ अधि0 बनाम राकेश उर्फ तिनका चालानी थाना पटेलनगर 6- मु0अ0सं0 403/2012 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून 7- मु0अ0सं0 274/2024 धारा 420 भादवि बनाम राकेश तिनका आदि चालानी थाना रायपुर देहरादून
परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों की चैकिंग कर किया चालान
देहरादून, परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों की चैकिंग कर सैकडों वाहनों का चालान किया गया।आज यहां परिवहन विभाग द्वारा एआरटी ओ राजेन्द्र विराटीया के नेतृत्व में तीन टीमो का गठन किया गया। जिसमे परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त, महिपाल दत्त पप्नोई, स्वेता रौथाण शामिल थे। जिनके द्वारा शहर की विभिन्न स्कूल वेनो की चैकिंग की गई। सभी वाहनों में निर्धारित बैठने की क्षमता, वाहनों के प्रपत्र, वाहनों का स्कूल परमिट वाहनों की यांत्रिक दशा आदि सभी मानको का कठोरता से चेक किया किया। वाहनों में बैठे बच्चो से व्यक्तिगत बात की गई और उनसे किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत के लिए परिवहन अधिकारियों के नंबर भी दिए गए। इसी क्रम में 100 से अधिक वाहनों के चालान किये गए, और दर्जन से अधिक वाहन को निरुद्ध किया गया। एआरटीओ राजेन्द्र विराटीया द्वारा बताया गया स्कूल मैनजमेंट से भी वार्ता कर सभी वाहनों का सत्यापन किया जाएगा और भविष्य में भी इसी प्रकार के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।
Recent Comments