Wednesday, December 25, 2024
HomeTrending Nowसंदीप चौधरी बने उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष

संदीप चौधरी बने उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष

हरिद्वार ( कुलभूषण) उच्च शिक्षा शिक्षण संस्थान समिति उत्तराखंड की एक आवश्यक बैठक मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार शर्मा चमन लाल डिग्री कॉलेज ने की एवं बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सौरव भूषण शर्मा विशंभर सहाय इंस्टीट्यूट रुड़की ने किया।
बैठक में हरिद्वार ,रुड़की, देहरादून जिले के निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों ने प्रतिभा किया।
इस अवसर पर समिति के तीन वर्षीय चुनाव भी संपन्न कराए गए जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी एच ई सी कॉलेज हरिद्वार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए।
समिति के प्रदेश महासचिव पद पर दोबारा से सौरभ भूषण शर्मा बी एस आई शिक्षण संस्थान रुड़की को एवं दीपक वर्मा सिटी डिग्री कॉलेज रुड़की व निशांत थप्रियल आईएमटी कॉलेज देहरादून को समिति में कोषाध्यक्ष अध्यक्ष पद पर योगेश सिंघल मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें यूजीसी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में 1 वर्ष में दो प्रवेश के नियम को उत्तराखंड में लागू करने पर समिति के पदाधिकारी की सहमति बनी समिति इस प्रस्ताव को अपने प्रदेश के शिक्षा मंत्री जी एवं विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के पास भेजेगा साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल भी शिक्षा मंत्री जी से समय लेकर प्रस्ताव को मंत्री जी को सौंपेगा।
समिति के आगे दूसरा प्रस्ताव महाविद्यालय के शिक्षकों को चयन समिति द्वारा अनुमोदन करने पर समिति के पदाधिकारी ने कहा कि सभी महाविद्यालय जहां पर शिक्षकों का चयन समिति द्वारा अनुमोदन नहीं लिया गया वह समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर कार्रवाई आरंभ कर दें।
शिक्षा मंत्री जी द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के सत्यापन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जी से मिलेगा और उनसे आग्रह करेगा की शैक्षणिक सत्र 2025 -26 में जो अस्थाई संबद्धता का निरीक्षण विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाएगा उसी समय उनसे शिक्षकों का अनुमोदन कर लिया जाए जिससे समय की बचत होगी एवं पारदर्शिता से शिक्षण संस्थान चल पाएंगे।
समिति के प्रदेश महा मंत्री सचिन सौरव भूषण शर्मा ने समिति के समझ 3 वर्षों की कार्यकाल का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया जो सह हर्ष स्वीकार किया गया समिति के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा जी ने 3 वर्षों का खर्च का ब्यौरा समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया।
समिति के चुनाव में समिति के संरक्षण पद पर राम कुमार शर्मा, चमन लाल डिग्री कॉलेज, डॉक्टर विजय सैनी ,अरोमा कॉलेज एवं सतीश सलाह विद्या विकासित कॉलेज नारसन को समिति में उपाध्यक्ष पद पर छबील सिंह रुड़की बिजनेस स्कूल, अनिल सिंह तोमर सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज देहरादून, जयंत चौहान समिति में उपसचिव पद पर विक्रांत कौशिक हिमगिरि कॉलेज लंढौरा,धनंजय,राघवेंद्र चौहान राजकमल कॉलेज बहादराबाद, प्रवीण कुमार वर्मन वर्मन कॉलेज ,अनुराग गोयल आरोपी कॉलेज भगवानपुर, अजय जसोल हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी देहरादून जितेंद्र सिंह डीडी कॉलेज देहरादून निर्विरोध समिति में चुने गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संदीप चौधरी एवं महासचिव सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपनी समिति में बना सके और जो कठिनाइयां विश्वविद्यालय द्वारा एवं सरकार द्वारा महाविद्यालय को हो रही है उन कठिनाइयों को हम दूर कर सकें यही हमारा कार्य होगा।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष छबील सिंह व जयंत चौहान जी ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा अपना एक अलग मुकाम बना सके उसके लिए समिति कार्य करेगी।
इस अवसर पर दीपक कुमार वर्मा महासचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रवेश आलम, शहरोज अली ने कहा कि अब इस समय आ गया है जब विश्वविद्यालय को एवं महाविद्यालय को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा क्योंकि विश्वविद्यालय के पास संसाधनों की कमी है जिससे काफी कठिनाई या महाविद्यालय हो रही है।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक विजय सैनी एवं सतीश सालार ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को अंक तालिकाएं बहुत देर से प्राप्त हो रही है और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के परीक्षक भी बहुत दूर-दूर से नियुक्त किया जा रहे हैं इसके लिए भी एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय से वार्ता करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments