Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandहृषिकेश मुखर्जी के जीवन उनकी फिल्मों पर वार्ता

हृषिकेश मुखर्जी के जीवन उनकी फिल्मों पर वार्ता

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र कि ओर से आज शाम हृषिकेश मुखर्जी के जीवन उनकी फिल्मों पर एक वार्ता का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में हृषिकेश मुखर्जी की फिल्मों पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विद्या सिंह और फ़िल्म विशेषज्ञ डॉ. मनोज पंजानी ने अनाड़ी, अनुपमा, आशीर्वाद, सत्यकाम, गुड्डी, आनंद, अभिमान, नमक हराम, चुपके-चुपके, मिली, गोल माल और बेमिसाल, फिल्मों पर गहनता से बात की। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कुकरेती भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मनोज माथुर द्वारा माउथ ऑर्गन पर उनकी फिल्मों कि धुन बजायी गयी और राधा पुंडीर के गीतों का गायन किया ।
कार्यक्रम के दौरान हृषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने वाले लोगों के संदेश थिएटर कलाकारों के साथ ही विनीता ऋतुंजय और राहिला परवीन, रिशु, नीरज वर्मा हिमानी डांगी और पंकज शर्मा जैसे युवा छात्रों द्वारा पढ़े गए।
कार्यक्रम में अनेक फ़िल्म प्रेमी, लेखक, साहित्यकार सहित दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के अनेक युवा पाठक उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments