Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ धाम निर्माण कार्य में लगा ट्रैक्टर बिना ड्राईवर के अचानक चलने...

केदारनाथ धाम निर्माण कार्य में लगा ट्रैक्टर बिना ड्राईवर के अचानक चलने लगा, कोई जनहानि नहीं

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड़ के केदारनाथ में बड़ा हादसा होने से बच गया। केदारधाम में निर्माण कार्य में लगा एक ट्रैक्टर बगैर ड्राईवर के ही फुल स्पीड पर दौड़ने लगा। अनियंत्रित ट्रैक्टर आगे जाकर तंबू में घुसा और पलट गया। गनीमत रही कि सब ठीक रहा और जनहानि नहीं हुई। वहां पर कई श्रद्धालु मौजूद थे |
घटना बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में गोल चबूतरे के पास ढलान पर एक ट्रैक्टर खड़ा था. सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर में कूड़ा-कचरा भर रहे थे. इसी दौरान किसी अंजान व्यक्ति ने खड़े ट्रैक्टर में छेड़खानी कर दी, इससे ढलान में खड़ा ट्रैक्टर सीधे नीचे की तरफ दौड़ने लगा, इस दौरान टेंट के भीतर ट्रैक्टर का एक टायर चला गया। इस दौरान टेंट के भीतर आराम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रैक्टर पलटने की जोर की आवाज सुनने के बाद टेंटों के भीतर रह रहे यात्री तेजी से बाहर आकर इधर उधर भागने लगे, गनीमत रही कि ट्रैक्टर टेंट के भीतर नहीं घुसा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था |
नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, दरअसल केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए वहां भारी मशीनें और वाहन भेजे गए हैं, साफ सफाई के लिए भी ट्रैक्टर यहां लाए गए हैं, गनीमत रही कि ट्रैक्टर तंबू के अंदर नहीं घुसा. उस समय उन तंबुओं में 15 से अधिक लोग विश्राम कर रहे थे, वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments