“अपने माता, पिता की स्मृति में जिपंस जगत मर्तोलिया देंगे यह छात्रवृति”
“आओं अपने गांव से जुड़े” अभियान के तहत हुई यह सार्थक पहल”
मुनस्यारी, “आओं अपने गांव से जुड़े” अभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने स्वर्गीय माता तथा पिता के स्मृति में अपने गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रतिवर्ष होनहार तीन विद्यार्थियों को छात्रवृति के रूप में पारितोषिक दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति दिए जाने के दौरान विद्यालय में एक दिन उत्सव के रूप में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।
चीन सीमा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य तथा इस अभियान के जनक जगत मर्तोलिया ने एक वर्ष पूर्व “आओं अपने गांव से जुड़े” अभियान के लांच करते हुए इस अभियान से जुड़ने की सार्वजनिक अपील की थी। उन्होंने बताया कि इस अभियान से दर्जनभर स्थानीय तथा प्रवासी लोग जुड़े चुके है।
उन्होंने कहा कि आज इस अभियान को धरातल में उतारने की शुरुआत वह स्वयं से कर रहे है ताकि इसका व्यापक असर समाज में जा सके। उन्होंने बताया कि उनकी स्वर्गीय माता श्रीमती लीला मर्तोलिया तथा स्वर्गीय पिता श्री कुंदन सिंह मर्तोलिया की स्मृति पर अपने पैत्रिक गांव सुरिंग के प्राथमिक विद्यालय में इस शिक्षा सत्र से सबसे अधिक अंक लाने वाले से तीन विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित करने के साथ ही इस अभियान को शुरू कर रहे है।इसकी तिथि विद्यालय से बात करने के बाद शीघ्र घोषित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में चारों तरफ शैक्षिक माहौल तैयार हो इसके लिए इस अभियान के शिक्षा वाले पार्ट को सबसे पहले शुरु किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय तथा प्रवासी लोगों से अनुरोध किया है कि सभी अपने गांव विद्यालय में होनहार छात्रों को सम्मानित करने तथा उनके मनोबल को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए आगे आए। इससे विद्यार्थियों में प्रतियोगिता की भावना पैदा होगी।
इससे समाज का अपने गांव के प्रति लगाव भी बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि “आओं अपने गांव से जुड़े” अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे अनेकानेक कार्य करने की योजना है।
Recent Comments