Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedरामदेव ने भी डाला वोट, कहा-सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार...

रामदेव ने भी डाला वोट, कहा-सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनें

हरिद्वार, लोकसभा सीट हरिद्वार में योग गुरू रामदेव ने अपना वोट डाला और लोगों से देश में सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनने को कहा। रामदेव सुबह लगभग 10 बजे अपने करीबी सहयोगी और पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ हरिद्वार के कनखल में दादूबाग मतदान केंद्र पहंचे और मतदान के लिए कतार में खड़े हो गए। अपनी बारी आने पर मतदान करने के बाद रामदेव ने सभी मतदाताओं से अपना वोट देने की अपील की।
इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत को आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने वोट दिया है। रामदेव ने कहा कि संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे देश में सनातन शक्तियों को मजबूत करने वाली सरकार चुनें। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कांग्रेस के वीरेंद्र रावत से सीधा मुकाबला है, वीरेन्द्र रावत उत्तराखंड़ के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे हैं |

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान :Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने डाला वोट, बूथ के बाहर किया कुछ ऐसा कि चर्चा में आए - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date first phase voting

उत्तराखंड़ में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ स्थल पर वोट डाला। वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया।

 

नवविवाहित जोड़े ने किया मतदान :

हरिद्वार में एक नवविवाहित जोड़ा कल शादी के बाद आज मतदान के लिए सुबह बूथ पर पहुंचा। विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में भी दुल्हन सोनाली ने किया मतदान किया। वहीं दूसरी तरफ रुड़की बूथ में खराब हुई ईवीएम ठीक हो गई है तीन मशीनें बदली गई, जिसके बाद मतदान शुरू हो गया।

कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन हुई खराब
कर्णप्रयाग के राजकीय जूनियर हाईस्कूल डिम्मर के पोलिंग बूथ की बीपी पेड मशीन मे सुबह 7.45 बजे तकनीकी खराबी आ गई थी। पीठासीन अधिकारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि सैक्टर मजिस्ट्रेट डा. राधा रावत से संपर्क करने के बाद अब दूसरी बीपी पैड मशीन लगाई जा रही है।
रुद्रप्रयाग में लोगों में खासा उत्साह :
मतदान को लेकर रुद्रप्रयाग में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग के दूरस्थ पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पहुंचे मंदिर :
भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी मुख्यालय पौड़ी में भगवान कंडोलिया मंदिर पहुंचे। मंदिर में अनिल बलूनी ने पूजा अर्चना की, जिसके बाद वह मतदान के लिए गांव को रवाना हो गए है।

उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर 11 बजे 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ :

नैनीताल-यूएसनगर 26.46 प्रतिशत
हरिद्वार-26.47 प्रतिशत
अल्मोड़ा-22.22 प्रतिशत
गढ़वाल-24.43 प्रतिशत
टिहरी-23.23 प्रतिशत

देहरादून में विधानसभा वार 11 बजे तक मतदान प्रतिशत स्थिति :

चकराता – 31.20
विकासनगर – 29.67
सहसपुर- 29.95
धर्मपुर- 24.62
रायपुर – 26.75
राजपुर – 20.76
कैंट – 23.20
मसूरी – 24.19
डोईवाला – 27.18
ऋषिकेश- 23.30

 

मतदान प्रतिशत 03:00 तक

राज्य का कुल औसत – 45.62

नैनीताल- 49.94
हरिद्वार – 49.62
अल्मोड़ा – 38.43
टिहरी – 44.05
गढ़वाल – 42.12

साल 2019 का औसत -48.42

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments