Friday, November 22, 2024
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ समेत चारधाम के लिए आज से शुरु होगी रजिस्ट्रेशन, 10 मई...

केदारनाथ समेत चारधाम के लिए आज से शुरु होगी रजिस्ट्रेशन, 10 मई से शुरू हो रही है यात्रा

उत्तराखंड । केदारनाथ आपदा के बाद से लगातार हर साल सालों की संख्या में भक्त उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा कर रहे हैं। उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा में भक्त यमुनोत्री, गंगोत्री, केदरानाथ और बदरीनाथ की यात्रा करते हैं। कई भक्त जहां सभी धामों की यात्रा करते हैं, तो कई भक्त एक या दो धाम की यात्रा भी करने के लिए आते हैं।
गंगोत्री और बदरीनाथ में आप जहां सडक़ के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं, तो वहीं यमुनोत्री और केदरानाथ में आपको चलना पड़ता है। भक्तों को सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के दौरान चलना पड़ता है। हालांकि आप हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ आसानी से पहुंच सकते हैं। इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शरू हो रही है।
वहीं, चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को आठ अप्रैल 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि कि सरकार की ओर से किसी भी यात्री को पंजीकरण के बिना चार धाम पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे में चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह जरूरी है कि यात्रा पर जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। चारधाम के लिए पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए तैयारी पूरी कर ली हैं। इस बार पंजीकरण के बाद पर्ची पर यात्रियों को आवश्यक मोबाइल नंबर भी मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। चमोली जिले में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को बह्ममुहूर्त का तीर्थ यात्रियों के लिए खुलेंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों का ऐलान बसंत पंचंमी के दिन हुआ था। जबकि, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्ष्य तृतीया के दिन खुलेंगे।

 

मिस उत्तराखंड की प्रतिभागियों को किया वोट देने के लिए जागरूक

मिस उत्तराखंड की प्रतिभागियों को किया वोट देने के लिए जागरूक | Daily  Uttarakhand
देहरादून, सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के तहत चुनावी चर्चा की गई। इस मौके पर मॉडल्स ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुद्दे सामने रखे। इस ओर उन्होंने युवा का नजरिया भी सामने रखा। साथ ही आयोजकों ने प्रतिभागियों को वोट देने के लिए जागरूक किया

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से रविवार को इंदर रोड स्थित पद्मश्री डॉ आरके जैन के घर पर युवा और राजनीतिक समझ को लेकर चर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां इन युवाओं से इनकी राय जानी गई आखिर किस तरह से ये अपने राज्य को प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं तो वहीं उनको मतदान के लिए जागरूक किया गया। मॉडल्स ने भी खुलकर अपने विचार रखे साथ ही कहा कि वे वोट अवश्य देंगी।
इस दौरान देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने अपनी राय रखी इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद अलग-अलग सब टाइटल्स को लेकर कांटेस्ट कराए जाएंगे। इसके बाद ही मिस उत्तराखंड-2024 का ग्रैंड फिनाले होगा। जो कि अप्रैल अंत में आयोजित होगा। बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है। इस मौके पर

आयोजकों ने बताया कि हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है। कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सिनमिट कम्युनिकेशन्स अपनी मेहनत और सभी के सहयोग से हर साल इवेंट के स्तर को बढ़ा रहा है। पद्मश्री डॉ आरके जैन, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, दून यूनिवर्सिटी की कुलपति रेखा डंगवाल, फिल्म प्रोड्यूसर सुनील अद्दलक्खा, विशाल जिंदल, आरजे अखिल, मिस उत्तराखंड 2022 ऐश्वर्या बिष्ट आदि उपस्थित थे।

 

गोद लिये गांव क्यों..? 5 साल बाद भी है अनाथ, जवाब दे सांसद : प्रकाश जोशी

हल्द्वानी, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा गोद लिये गांव पटेरी गाँव पहुँच कर वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की और गांव की हकीकत जानी। गांव वालों ने बताया की गाँव गोद लेने के बाद सांसद अजय भट्ट ना कभी पटेरी गाँव आए और ना ही उन्होंने कोई विकास कार्य करवाये।
प्रकाश जोशी ने कहा कि भाजपा सिर्फ आम जनमानस की भावनाओ के साथ खेलने का कार्य करती है, विकासकार्यो से उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नही। पटेरी गांव और जंगलिया गांव भाजपा और उनके नेताओ के खोखले वादों की पोल खोल रहे है।
सांसद अजय भट्ट अपने गोद लिए गाँवो की हकीकत सार्वजनिक करें।
कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने उधमसिंह जिला अंतर्गत किच्छा और सितारगंज विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रातः 7:30 बजे मलसागिरधरपुर मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर भगवान के आशीर्वाद संग चुनाव प्रचार की शुरुआत की।
किच्छा विधानसभा अंतर्गत जवाहर नगर, शांतिपुरी, आनंदपुर, राघव नगर, कनकपुर, रामेश्वरम, लालपुर, शिमला पिस्तौर, खमरिया पक्की, कुरैया, दरऊ, छिनकी, आज़ाद नगर, दुपहरिया, पंतपुरा, अंजनिया, पटेरि रोड क्षेत्रों में जनसंपर्क के साथ साथ नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से स्थानीय जनता तक कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सीधा संवाद कायम किया।
इसके उपरांत पिपलिया मोड़ से सितारगंज तक रोड शो करके प्रकाश जोशी में सितारगंज विधानसभा में धमाकेदार प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। सितारगंज विधानसभा में गौशाला, सहदौरा, अलीनगर, फिरोजपुर, बरा, कठगरी, सिसैया, नया गांव, वीरेन्द्र नगर, अमरिया चौराहा, मैन चौराहा, बड़े के होटल, नकुलिया चौराहा में नुक्कड़ सभाओं संग जनसंपर्क करने के बाद शक्तिफार्म मुख्य बाजार में व्यापक जनसंपर्क और अरविंद नगर, निर्मल नगर, सुभाष चौक, बैकुंठपुर, गोविंदनगर (पड़ा गांव) और रुद्रपुर चौक मे स्थानीय लोगों से मुलाकात कर चुनावी जनसंपर्क किया गया।
विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों से किच्छा विधानसभा को सिर्फ छला है। किच्छा से विकास खो गया था। खोये विकास को वापस लाना है और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जीताकर संसद पहुँचाना है।
इस दौरान नवतेज पाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, पूर्व राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय, पूर्व राज्यमंत्री हरीश पनेरू, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, प्रमोद बिष्ट, चैयरमेन दर्शन कोहली, चेयरमैन हरीश दुबे, पूर्व चेयरमैन अनवर अहमद, पी.एल. वर्मा, मोहन पांडे, राजेश प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दलजीत सिंह, नगर ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सितारगंज सरताज अहमद, नगर अध्यक्ष सितारगंज हरप्रीत सिंह हैप्पी, ब्लॉक अध्यक्ष शक्तिफार्म उत्तम आचार्य, वरिष्ठ कांग्रेसी राम नगीना, सरताज अली गुड्डू, अरुण शुक्ला, ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, निशांत शाही, सुनीता कश्यप, अकील अहमद, गोल्डी सिंह, अखलाख अहमद, हसनैन मलिक, प्रेम पाल, अली हसन आदि लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जनसंपर्क मे विशेष योगदान दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments