रुद्रपुर, नीयति का खेल भी अजीब है पहले मौत के मुंह से बची शिक्षिका फिर एक हादसे का शिकार हो गयी जिसमें उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में तैनात शिक्षिका एक हादसे में घायल होने के बाद जब उपचार के बाद एंबुलैंस से पति, 12 साल के बेटे के व दो भतीजों के साथ वापस लौट रही थी तब उनकी एंबुलैंस को रुद्रपुर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी।। इस हाादसे में शिक्षिका व उनके बेटे की मौत हो गई। जबकि पति, एंबुलैंस चालक व दोनों भतीजे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली के नवाबगंज निवासी वर्तमान में अल्मोड़ा में शिक्षिका के पद पर तैनात थी। एक पखवाड़ा पहले जैंती के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर देहरादून चले गए। वहां इलाज कराने के बाद मंगलवार को मधुलता के पति दिनेश, उनका 12 वर्षीय बेटा देवांश, भतीजे विकास व मोहित एंबुलैंस से वापस लौट रहे थे। एंबुलैंस को चालक प्रदीप चला रहा था। जब उनकी एंबुलैंस गदरपुर-काशीपुर रोड पर जफरपुर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि एंबुलैंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मधुलता की मौत हो गई। जबकि उनके 12 वर्षीय बेटे देवांश, पति दिनेश, भतीजों विकास, मोहित और एंबुलैंस चालक प्रदीप को जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां देवांश को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Recent Comments