Thursday, September 19, 2024
HomeStatesUttarakhandडीएफए इंडिया बनी पोखरा इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियन, 40 प्लस में बनी फेयर...

डीएफए इंडिया बनी पोखरा इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियन, 40 प्लस में बनी फेयर प्ले विजेता

‘टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर फेयर प्ले ट्रॉफी पर किया कब्जा’

पोखरा, पोखरा इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 40 प्लस में डा. विरेन्द्र सिंह रावत, मनीष शर्मा और गोविन्द सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट आयोजक दल बहादुर गुरुंग ने पूरी टीम को माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत नेपाल के चितवन में आयोजित 40 प्लस इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में नेपाल की प्रसिद्ध फुटबाल टीम जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी खेलते है, चितवन वेटरन (नेपाल) की टीम को 2-1 से हराया। मैच के 15 मिनट में चितवन के तेजतर्रार खिलाडी आर्मी सर्विसेज धर्मेंद्र साही ने बेहतरीन गोल मारा। उसके बाद पलटवार इंडिया टीम के फेमस फॉरवर्ड डा. विरेन्द्र सिंह रावत ने बेहतरीन गोल मारा। 44 मिनट में बेहतरीन पास सुनील शर्मा के द्वारा रावत को दिया गया, जिसको रावत ने बेहतरीन अपने मास्टर लेफ्ट फुट से शानदार गोल किया। हाफ समय तक स्कोर 1-1 रहा। हाफ टाइम के बाद सेकंड हाफ खेलो मास्टर्स डीएफए टीम ने शानदार खेल दिखाया और इंडिया टीम के खिलाडी मनमोहन सिंह नेगी ने 22 मीटर से जानदार शानदार शॉट मारकर 87 मिनट में गोल किया। इंडिया टीम के गोलकीपर सत्यप्रकाश जोशी ने बेहतरीन बचाव किए।
इंडिया टीम के कप्तान अनीश शर्मा, उपकप्तान मनोज नेगी, मनीष शर्मा, धीरज थापा, विरेन्द्र रतूड़ी ने बेहतरीन खेल से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया।
खेलो मास्टर्स डीएफए इंडिया टीम को नेपाल चितवन फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार श्रेष्ठा
और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साही, सचिव भरत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बेस्ट प्लेयर डा0 विरेन्द्र सिंह रावत और बेस्ट गोल कीपर सत्य प्रकाश जोशी को मिला और इंडिया टीम के मनीष शर्मा के द्वारा नेपाल टीम चितवन टीम के कप्तान धर्मेंद्र साही को इंडिया टीम की जर्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments