देहरादून, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए ) द्वारा प्रदेश भर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम आज भी जारी रखा गया।
केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने कहा कि यूपीजेईए द्वारा 18 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही को लेकर यूपीसीएल प्रवंधन को माँगपत्र सौंपा गया है। यूपीसीएल प्रबंधन द्वारा एसोसिएशन को 05 जनवरी एवं 11जनवरी को वार्ता हेतु बुलाया गया जिसमें क्रमशः अधिशाषी निदेशक मानव संसाधन एवं प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल से वार्ता हुई, परन्तुबिंदु संख्या 02(दो)पर कोई निर्णय नहीं निकल पाया।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपीजेईए द्वारा अवर अभियन्ता संवर्ग के सदस्यों की सहायक अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने एवं 30/09/2005 तक सेवा में आये समस्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन एवं जीपीएफ सुविधा अनुमन्य किये जाने सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रदेश के समस्त मंडल कार्यालयों में 11 से 2 बजे तक मौन सत्याग्रह आयोजित किया गया। देहरादून में यूपीजेईए के सदस्यों द्वारा नगरीय विधुत वितरण मंडल कार्यालय, कौलागढ़ में 11 से 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया गया एवं अधीक्षण अभियन्ताओं को ज्ञापन सौंपा गया।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के क्रम में 18 जनवरी को प्रदेश भर में समस्त मुख्य अभियंता / महाप्रबंधक कार्यालयों में 11 से 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया जायेगा एवं ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आज के मौन सत्याग्रह में केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत, केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील उनियाल सहित विकास कुमार, राजीव खर्कवाल, राममनोहर, संजय, गजेन्द्र सिंह, सूर्य प्रकाश, नवनीत चौहान, के डी जोशी, सुनील पोखरियाल, कुलभूषण कुकरेती, मनोज प्रकाश सिंह रावत, भूपेन्द्र तोपवाल, अनुज कुमार, मोo दानिश, भूपेंद्र सिंह, अमित रोंछेला, उपेंद्र भंडारी, बबलू सिंह,विमल कुलियाल, सचिन मेवाड़गुरु, संतोष डबराल, सूर्य प्रकाश पोखरियाल, राममनोहर, उमेश रावत, धीरज सिंह रावत, शिवानी सिंह, बीना, सोनल रावत,प्रीति कठैत, राधा, दीपक थपलियाल, अनिल बडोनी, मुस्तकीम, मनमोहन सिंह बागड़ी, गुलज़ार अहमद,रमेश जोशी, ओंकार सिंह, विपिन कुमार, सुधांशू गुसाईं, रामकुमार कौशिक, जगपाल सिंह, रोशनलाल रतूड़ी, शैलेन्द्र मधवाल, राजपाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments