Saturday, November 23, 2024
HomeTrending Nowअब यातायात पर रखी जाएगी तीसरी आंख से नजर, एसएसपी दून ने...

अब यातायात पर रखी जाएगी तीसरी आंख से नजर, एसएसपी दून ने किया ड्रोन सर्विस का शुभारंभ

“शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में यह पहल होगी सहायक”

देहरादून, जनपद की यातायात व्यवस्था से जूझ रही उत्तराखण्ड़ पुलिस ने अब प्रभावी सुधार हेतु एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुंबई की आईडिया फोर्ग टेक्नालाॕजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया गया है। उक्त अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा घंटाघर तथा आईएसबीटी के आसपास के ढाई किलोमीटर के एरिया में सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी तथा उक्त स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।
शुरुआती फैज में पुलिस कार्यालय देहरादून तथा आईएसबीटी स्थित कंट्रोल रूम से 02 ड्रोनों का संचालन किया जाएगा तथा इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधि पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी। उक्त ड्रोन्स का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा, जिससे उनके द्वारा भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियों और उसकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को पुलिस ड्रोन सर्विस का विधिवत शुभारंभ किया गया, अब पुलिस को ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए क्षेत्र की विधिवत् मॉनिटरिंग करने में भी सहायता मिलेगी।

“अनुबंध के आधार पर फर्स्ट फेज में दो हाईटेक ड्रोन की मदद से शहर में कार्यवाही की जाएगी, रिजल्ट के आधार पर दायरा बढ़ाया जाएगा |
-एसएसपी दून”

 

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस : भविष्य के ऊर्जा स्रोतों में सबसे अहम सोलर एनर्जी का विकल्प : डी.पी. गैरोला

 

-ओएनजीसी और उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) ने संयुक्त रुप आयोजित किया कार्यक्रम

-निबंध, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) व ओएनजीसी द्वारा संयुक्त रुप से ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित निबंध, चित्रकला व क्विज प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को विजेता राशि के चेक, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 2024 का ऊर्जा संरक्षण सम्बंधी कलेंडर का विमोचन भी किया। ओएनजीसी के केडीएमपीआई के लघु ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग चैयरमैन डी.पी. गैरोला ने छात्रों को ऊर्जा का महत्व बताते हुए कहा कि भविष्य के ऊर्जा स्रोतों में सबसे अहम सोलर एनर्जी है। इसका इस्तेमाल बढ़ाना होगा। दुनिया में फॉसिल्स फ्यूल तेजी से खत्म हो रहा है। हमारा सिस्टम वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओएनजीसी एके गोयल ने कहा कि ई-व्हीकल का प्रयोग समय की मांग है।
ओएनजीसी द्वारा एक तेल के कुएं की खुदाई में चार सौ करोड़ का खर्च आता है। जाहिर सी बात है कि इसका असर तेलों की कीमत पर भी पड़ता है। भारत 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य के अनुरुप काम कर रहा है। उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी राजीव गुप्ता ने राज्य में उरेडा द्वारा चलाई जा रही अक्षय ऊर्जा योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य वित्त अधिकारी शशि सिंह, सीजीएम सीटीएस ओएनजीसी करनैल चंद्र, जीएम ओएनजीसी जेएस अलारिया, मनोज कुमार, संदीप भट्ट ने भी विचार रखे। मौके पर ई-व्हीकल की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

 

दून में “वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल” का आयोजन..

देहरादून, दून में “वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल” आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस फेस्टिवल में देशभर के साहित्यकार जुटेंगे और विभिन्न विषयों में आयोजित होने वाले 36 सत्रों में अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल के निदेशक व पूर्व आईएएस डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया, शनिवार 16 और रविवार 17 दिसंबर को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर 12 पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही तीन प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि फेस्टिवल का मकसद शब्दों के उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाना है। बीते वर्षों की तरह इस बार भी फेस्टिवल को खास बनाने के लिए विभिन्न विषयों के सत्रों को जोड़ा गया है। फेस्टिवल में हर उम्र के व्यक्ति के लिए निशुल्क प्रवेश है। बताया, फेस्टिवल में इंग्लिश फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार नो वे आउट और द जर्नी ऑफ हिंदी लैंग्वेज जर्नलिज्म इन इंडिया को दिया जाएगा, जबकि हिंदी फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार ‘शहर से 10 किलोमीटर’ और ‘दिनांक के बिना’ को दिया जाएगा।

 

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला : पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई

 

देहरादून, फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने 13 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई। फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। आरोपितों के विरुद्ध रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कई मुकदमे दर्ज हैं। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआइटी गठित कर जांच करने के आदेश जारी किए थे। कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए लोगों से धोखाधड़ी की गई | इसके बाद आइपीएस सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस ने 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से सहारनपुर के भूमाफिया केपी सिंह की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों ने गिरोह बनाकर जमीनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए लोगों से धोखाधड़ी की गई। आरोपितों की ओर से अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति का चिह्नीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपितों की अवैध संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें आरोपितों के विरुद्ध किया गया मुकदमा :
कमल विरमानी निवासी ईदगाह रोड चकराता रोड, थाना कैंट ( गैग लीडर ) इमरान अहमद निवासी आकाश दीप कालोनी बल्लूपुर रोड, कैंट अजय सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लुपुर रोड कैंट रोहताश सिंह निवासी गुरु रोड पटेलनगर मूल निवासी पुनसिका, थाना रामपुरा, जिला रेवाड़ी, हरियाणा विकास पांडेय निवासी दुर्गा एंक्लेव बंजारावाला, पटेलनगर महेश चंद उर्फ छोटा पंडित निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर,
यूपी अजय मोहन पालीवाल निवासी आर्दशनगर मुजफ्फरनगर, यूपी मक्खन सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाड़ा, जिला पीलीभीत, यूपी संतोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम वर्तमान निवासी ग्राम आमपुरी, थाना बिजनी जिला चिराग, बीटीएडी,असम दीपचंद अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम वर्तमान निवासी छापरी वार्ड नंबर मानिकपुर,जिला डिब्रूगढ डालचंद निवासी नई बस्ती रेसकोर्स नेहरु कालोनी विशाल कुमार निवासी शांतिनगर भोपा रोड कुकडा थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी सुखदेव सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड शाहनेवाल, लुधियाना, पंजाब |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments