देहरादून। उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने राजकीय कर्मियों की तरह बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने को दबाव तेज कर दिया है। प्रबंधन पर पेंशनर्स की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। जल्द बकाया एरियर का भी भुगतान किया जाए। एसोसिएशन की संघ भवन में हुई बैठक में अध्यक्ष पीएस रावत और महामंत्री प्रवीन रावत ने कहा कि सरकारी विभागों में कर्मचारियों को जनवरी 2023 से बढ़े हुए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा चुका है। निगम कर्मचारियों के मामले में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। अभी भी 38 प्रतिशत डीए का ही लाभ मिल रहा है। जबकि राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को 42 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। इस भेदभाव को तत्काल समाप्त किया जाए। कहा कि सार्वजनिक उद्यम विभाग से बार बार आपत्तियां लगाई जा रही हैं। इन आपत्तियों का समाधान करते हुए पेयजल विभाग की ओर से सार्वजनिक उद्यम विभाग को जवाब भेजा जा चुका है। इसके बाद भी अभी तक चार प्रतिशत डीए बढ़ाया नहीं गया है। इसके साथ ही पेयजल निगम में 2017 से स्थगित की गई राशिकरण की सुविधा को भी लागू नहीं किया जा रहा है। जबकि मैनेजमेंट की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि जल निगम अब लाभ की स्थिति में आ गया है। जल्द पेंशनर्स की मांगों का समाधान न निकाले जाने पर आंदोलन तय है। बैठक में पीके शुक्ला, मनमोहन सिंह नेगी, एनएस रावत, कैलाश नौडियाल, ईश्वरपाल शर्मा, एमएस रावत आदि मौजूद रहे।
Recent Comments