Saturday, January 4, 2025
HomeStatesDelhiखास खबर : दिसंबर में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द ही...

खास खबर : दिसंबर में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द ही निपटा लें अपना जरूरी काम

नई दिल्ली, नवम्बर माह कुछ ही दिन में खत्‍म हो रहा है और साल 2023 का आखिरी महीना दिसम्बर शुरू होने वाला है। अगर आपको बैंक संबंधी कोई भी काम है तो उसे जल्द निपटा लेना चाहिए। साथ ही आपको दिसंबर की बैंक हाॕलीडे की लिस्‍ट देख लेनी चाहिए, क्‍योंकि अगले महीने में बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। बैंकों की सप्‍ताहिक छुट्टियों से लेकर क्रिसमस की छुट्टियां रहने वाली हैं। आरबीआई ने दिसंबर का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक त्‍योहारों पर 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। वहीं सात दिन रविवार और शनिवार को काम-काज ठप रहेगा।
इन छुट्टियों के साथ ही बैंक हड़ताल भी होने वाली है। आल इंडिया बैंक एम्‍प्‍लॉई एसोसिएशन ने पूरे देश में 6 दिनों के लिए हड़ताल करने को कहा है। विभिन्‍न बैंकों का यह हड़ताल अलग-अलग डेट पर किया जाएगा। चार दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया हड़ताल पर जाएंगे। 5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया, छह दिसंबर को केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का हड़ताल रहने वाला है। इंडियन बैंक, यूको बैंक सात को और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र 8 दिसंबर को काम-काज ठप करेंगे। वहीं 11 दिसंबर को सभी प्राइवेट बैंकों की हड़ताल रहेगी।
बैंकों में घोषित की गई छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है। दिसंबर में पड़ रहे इन 18 बैंकिंग हॉलिडेज में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। केंद्रीय बैंक द्वारा ये घोषित अवकाश विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं।

आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक बैंकों का अवकाश :
1 दिसंबर को अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में राज्‍य स्‍थापना दिवस के दिन बैंक हॉलिडे
3 दिसंबर को रविवार के कारण देश के सभी बैंक रहेंगे बंद
4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे
9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे
10 दिसंबर को रविवार के कारण अवकाश
12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी
13 और 14 दिसंबर को लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की रहेगी छुट्टी
17 दिसंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक अवकाश
19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी
23 दिसंबर को चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी
25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अवकाश
26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे
27 दिसंबर को नागालैंड में क्रिसमस के कारण अवकाश
30 दिसंबर को मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे
31 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments