Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhand9 फेमस क्लब चंडीगढ़ दूसरे विनय विंडलास मेमोरियल बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप के...

9 फेमस क्लब चंडीगढ़ दूसरे विनय विंडलास मेमोरियल बेसबाल क्लब चेम्पियनशिप के फाइनल में

देहरादून, खेल परिसर परेडग्राउंड एवं एसजीआर पीजी कॉलेज में खेले गये दूसरे विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया प्राइज़ मनी क्लब बेसबॉल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ ने पूल ए में तीनों मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरी और ग्रुप बी में फरीदाबाद एवं पंजाब के बीच फाइनल में पहुचने की जंग जारी है
आज का पहला मैच जस्सी क्लब पंजाब और मिशन क्लब चंडीगढ़ के मध्य खेला गया इस मैच में जस्सी क्लब पंजाब की टीम ने मिशन क्लब को 4-1 के स्कोर से हराया क्लब की ओर से अजय कुमार चामकोट सिंह गुरजंट सिंह ने एक एक रन का स्कोर किया मिशन क्लब की ओर से रणजीत ने एक रन बनाया प्रतियोगिता का दूसरा मैच मुंबई रॉकर्स और इंदौर बेसबॉल क्लब के मध्य खेला गया इस मैच में इंदौर बेसबॉल क्लब ने मुंबई रॉकर्स को 6-5 के अंतर से हराया मुंबई रॉकर्स की ओर से धीरज, तुषार, सूरज, योगेश प्रतियोगिता का तीसरा मैच दून स्ट्राइकर बनाम फ़रीदाबाद बेसबॉल क्लब के बीच खेला गया इस मैच का स्कोर दोनों टीमों का 10-10 रहा स्ट्राइकर की या से सुखविंदर हिमांशु सुमित अभिषेक ने दो रन का योगदान दिया प्रतियोगिता का चौथा मैच एनएफसी क्लब चंडीगढ़ और चौधरी क्लब हरियाणा के मध्य खेला गया इस मैच में एनएफसी क्लब चंडीगढ़ ने चौधरी क्लब हरियाणा को 11-0 के अंतर से हराया एनएफसी क्लब चंडीगढ़ की ओर से पंकज, मोहम्मद, पांडे ने एक-एक रन का योगदान दिया पांचवा मैच मुंबई रॉकर्स एवीएन एनएफसी क्लब चंडीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें एनएफसी क्लब ने मुंबई रिकॉर्ड्स को 10-0 के अंतर से हरा दिया प्रतियोगिता का छठ मैच जस्सी क्लब पंजाब और फ़रीदाबाद क्लब के मध्य खेला गया समाचार लिखे जाने तक फ़रीदाबाद क्लब की टीम 8- 6 के स्कोर से आगे चल रही है !
मैच के निर्णायक चिरंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सचिन चौधरी,कृष्ण सिंह,केशव गैरोला,विजेंद्र राणा ,पूर्णिमा रावत, वीर बहादुर ,रवि कुमार,अमरजीत सिंह मुन्ना,सिराज अंसारी ,मीनाक्षी पाल रहे , सोमवार को चेम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला परेड ग्राउंड खेल परिसर में सुबह 11 बजे से खेला जाएगा !
आज खेले गये मुकाबलों के दौरान यूबीए के संरक्षक यू एन चुल्लू, अध्यक्ष विमल हरनाल, आयोजक सचिव सतीश आंनद, सह सचिव संजीव डोभाल, बृजेन्द्र राणा डी एम लखेड़ा , रविन्द्र मेहता एवं प्रीतम सिंह आदि संघ के लोग उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments