Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : 8 जनवरी 2023 को हुई पटवारी परीक्षा का पेपर...

खास खबर : 8 जनवरी 2023 को हुई पटवारी परीक्षा का पेपर हुआ लीक, एसटीएफ ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून, उत्तराखंड में पेपर लीक होना आम सा हो गया, यूकेएसएसएससी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच पूरी भी नहीं हुई कि एक नया मामला और सामने आया है। इसी माह आठ जनवरी 2023 को आयोजित हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और इसकी पुष्टि हो गई है। यह बात एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचारियों के हौसले कितने बुलंद हैं। यूकेपीएससी ने परीक्षा का आयोजन कराया था। हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा था। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22 लाख रुपए भी बरामद किए। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर आउट कराया था।

 

लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक प्रकरण में एसटीएफ की ताबडतोड कार्यवाही, पांच गिरफ्तारी के साथ लाखों की नकदी और चैक बरामद

देहरादून, लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक प्रकरण में एसटीएफ टीम द्वारा ताबडतोड कार्यवाही को आगे बढाते हुऐ 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी व लाखों की नकदी और चैक बरामद, आज हुई पत्रकार वार्ता में लेखपाल पटवारी परीक्षा लीक के अभियोग के सम्बन्ध में 04 अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं 22,50,000 रूपये बरामद करने की प्रेस रिलीज की गई थी।
एसटीएफ की टीमों द्वारा उक्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड की पत्नी रितु को उनके आवास लोक सेवा आयोग, आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों की निशानदेही पर लाखो की नकदी, बैंक के ब्लैंक चैक व अभ्यार्थियों के शैक्षिक दस्तावेज बरामद किये गये।
वर्तमान में विवेचना में अभियुक्तों से पूछताछ कर तथ्यों एवं साक्ष्यों का सकंलन एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

बरामदगी विवरण:

1. राजपाल:- 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
2. संजीव:- 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नों की प्रति
3. रामकुमारः- 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नो की प्रति
अभियोग में कुल गिरफ्तारी : 05, कुल बरामदगी 41,50,000 /- रूपये,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments