हरिद्वार 16 अगस्त (कुलभूषण ) 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर ध्वजा रोहण कर हर्षोउल्लाहस के साथ मनाया गया इस मौके पर जिला मुख्यालय रोषानाबाद में प्रदेष के कैबनेट मंत्री धन सिंह रावत ने ध्वजा रोहण कर अपने सम्बोधन में कहा कि जब हम देश की आजादी की लड़ाई का इतिहास पढ़ते हैंए तो हमें ज्ञात होता है कि देश को आजाद कराने में सैकड़ों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी है। उन्हीं की वजह से आज हम यह दिवस मना रहे हैं। ऐसे वीर सपूतों को हम नमन करते हैं।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का यह पावन पर्व पूरे देशवासी हर्षो.उल्लास एवं स्वतः स्फूर्त की भावना से मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनहीत योजनाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आम जन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिषा में अपने स्तर से व्यापक प्रयास कर रही है। उन्होने कही की प्रदेष में दिसम्बर 2021 तक षत प्रतिषत वैक्सीनेषन का कार्य हो जायेगा।
इस मौके पर कैबनेट मंत्री ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नषे के खिलाफ जागरूक्ता अभियान के तहत प्रचार प्रसार हेतु नषा मुक्ति प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर कैबनेट मंत्री ने कोरोना वारियर्स के रूप में विभिन्न विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा प्रभारी अधिकारी कलैक्ट्रेट गोपाल ंिसह चैहान सीएमओ एस के झा रेडक्रास सचिव डा नरेष चैधरी प्रमुख रूप से षामिल रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डा सौरभ गहरवार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी के मिश्रा मुख्य चिकित्साधिकारी एस के झाए प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट गोपाल सिंह चैहान मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादवए मुख्य शिक्षा अधिकारी डा आनन्द भारद्वाजए आरएम सिड़कुल जीएस रावत एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय अपर परियोजना निदेशकएग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार नवनीत घिल्डिीयाल सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के समस्त अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके साथ ही नगर निगम में मेयर अनीता षर्मा गुरूकुल कांगडी समविष्वविद्यालय में कुलपति प्रो रूपकिषोर षास्त्री भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह चैहान कंांग्रेस नगर कार्यालय सुभाष घाट पर पार्षद मंजू गर्ग व पूर्व विधायक स्व0 अमरीष कुमार की पत्नी डा प्रतिभा भेल स्टेडियम में कार्यपालक निदेषक संजय गुलाटी एसएमजेएन डिग्री कालेज में प्रबन्ध समिति के सदस्य महंत राधे गिरी महाराज प्रेस क्लब में अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ गोस्वामी उत्तराखण्ड संस्कृत विष्वविद्यालय में कुलपति प्रो त्रिपाठी ष्षांन्तिकुंज में डा प्रणव पाण्डया दिव्य प्रेम मिषन में आषाीष भईया ने ध्वजा रोहण किया।
Recent Comments