Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowयुवती के खाते से निकाले 70 हजार

युवती के खाते से निकाले 70 हजार

एटीएम कार्ड खोने की शिकायत दर्ज कराने के लिए संबंधित बैंक का कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट पर ढूंढना एक युवती को भारी पड़ गया। उक्त नंबर साइबर ठग का निकला, जिसने युवती के खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। इस प्रकरण में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़त कामिनी निवासी नेहरू कालोनी ने बताया कि 26 जुलाई को उनका एटीएम कार्ड गुम हो गया। उन्होंने इंटरनेट पर संबंधित बैंक का कस्टमेयर केयर नंबर ढूंढा और उस पर फोन किया।

संबंधित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करने के नाम पर उनसे बैंक खाते की समस्त जानकारी हासिल कर ली और 70 हजार रुपये निकाल लिए। इसी तरह क्रेडिट कार्ड से जुड़ी समस्या की शिकायत करने के लिए एक व्यक्ति ने संबंधित बैंक का कस्टमेयर केयर नंबर इंटरनेट पर ढूंढा। उक्त नंबर भी साइबर ठग का निकला, जिसने पीडि़त से उसके दो बैंक खातों की जानकारी लेकर उनसे 64 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायतकर्ता ऋषभ बडोनी निवासी मयूर कालोनी नेहरूग्राम ने रायपुर थाना पुलिस को बताया कि आरोपित ने उन्हें खुद को एसबीआइ क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताते हुए झांसे में लिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments