Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandऐप डाउनलोड करने पर उड़े 62 हजार रुपये

ऐप डाउनलोड करने पर उड़े 62 हजार रुपये

नैनीताल(आरएनएस)।  मल्लीताल के एक युवक को अपने मोबाइल पर इंटरनेट से पेमेंट एप डाउनलोड करना महंगा पड़ गया। एप डाउनलोड करने के बाद जैसे ही युवक ने अपनी सारी जानकारी एप में डाली तो उसके खाते से पहले 12 और फिर दूसरी बार 50 हजार की रकम कट गई। युवक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी अनस ने शुक्रवार को इंटरनेट से एक पेमेंट एप डाउनलोड किया। एप डाउनलोड करने के बाद उसने नाम, फोन नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारियां भर दी। कुछ ही देर बाद उसके खाते से 12 हजार रुपये कट गए। ठगी का आभास होने पर उसने परिजनों को यह बात बताई। शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे तो एक बार फिर युवक के खाते से 50 हजार की रकम निकल गई। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि शिकायत साइबर सेल को हस्तांतरित कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments