तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद (Nizamabad) जिले में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट (Passport) बनवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. साथ ही इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस बात की तहकीकात की जा रही है कि गिरोह में कोई बांग्लादेशी नागरिक है या नहीं.
अधिकारी ने को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया. जांच में पता चला है कि छह आरोपियों ने कुछ लोगों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट हासिल करने में मदद की थी. भाजपा नेता और निजामाबाद से पार्टी के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने पहले कहा था कि जिले के बोधन शहर में फर्जी दस्तावेज जमा करके पासपोर्ट प्राप्त किए गए थे.
विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट लौटाने का निर्देश
दूसरी तरफ, दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को पुलिस को तबलीगी जमात मामले में बरी किए गए 35 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट लौटाने का निर्देश दिया. इन सभी को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने के आरोपों से पिछले साल दिसंबर में बरी किया गया था.
मुख्य मेट्रोपोलिटेन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि अदालत पहले ही इन विदेशी नागरिकों को बरी कर चुकी है और पुलिस ने अब तक इसके खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की है. जांच अधिकारी ने विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट लौटाने पर कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही, जिसके बाद अदालत ने पुलिस को यह निर्देश दिए.
तेलंगाना में कोरोना के 163 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 163 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.97 लाख हो गई. वहीं संक्रमण से एक और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,624 हो गई. तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब कुल 1,731 मरीजों का इलाज चल रहा है. ताजा मामलों में से, 29 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं, इसके बाद 12 मामले रंगारेड्डी, 11 मेढचल मलकजगिरी और बाकी अन्य जिलों से आए.
Recent Comments