Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड में कोरोना में 550 नए संक्रमित मिले, दो...

कोरोना ब्रैकिंग : उत्तराखंड में कोरोना में 550 नए संक्रमित मिले, दो मरीजों की मौत

“उत्तरकाशी के जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में छह छात्र-छात्राओं समेत कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से मचा हड़कंप”

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगता है अब दोबारा तेजी से अपनी पकड़ रहा है। आज रविवार को 24 घंटे में 550 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 102264 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 34568 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 221 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55, उधम सिंहनगर में 23, पौड़ी में 14, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर और चंपावत में आठ-आठ, चमोली में दो, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 17 और उत्तरकाशी में नौ संक्रमित मिले हैं।

जबकि प्रदेश में अब तक 1727 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को को सक्रिय मरीजों की संख्या 3017 पहुंच गई। प्रदेश में आज 148 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक 95973 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दूसरी तरफ उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने की खबर आई है। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में छह छात्र-छात्राओं समेत कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। जबकि बीते फरवरी माह में उत्तरकाशी जनपद कोरोना मुक्त हो गया था। करीब डेढ़ माह तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। लेकिन अब फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है।

विद्यालय के प्राचार्य पीएस रावत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी छात्र छात्राओं व अन्य लोगों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों समेत 250 लोगों की जांच कराई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments