देहरादून, प्रदेश में आम जन की सुविधा व ऑनलाईन रिपोर्टिग को और अधिक सहज बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा शुरू की गयी ई-एफआईआर (e-FIR) सुविधा और “उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” का आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा विधिवत उदघाटन किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के क्रम में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता हेतु यह सुविधाएं शुरू की गयी हैं। अब घर बैठे ही वाहन चोरी और गुमशुदा वस्तुओं के संबंध में ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी।
“उत्तराखण्ड पुलिस एप्प” में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आम-जनता के लिये संचालित की जा रही सभी ऑनलाईन एप्प की सुविधाओं को एक साथ एकीकरण किया गया है।
गौरा शाक्ति (महिलाओं की सुरक्षा हेतु) ट्रैफिक आई (यातायात नियमों के उल्लघंन की जानकारी देने हेतु)
पब्लिक आई (नियमों के उल्लंघन और अपराध से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु)
मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम और पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी हेतु)
लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड (नशे से बचाव व उससे सम्बधित जानकारी)
अब इन सभी एप्प की सुविधाएं एक ही जगह उत्तराखण्ड पुलिस एप्प पर मिलेंगी। उत्तराखण्ड पुलिस एप्प में इमेरजेन्सी नम्बर डायल 112 व साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करने हेतु साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 को भी जोडा गया है।
गांधी इंटर कॉलेज में हरेला के तहत हुआ वृक्षारोपण
देहरादून, उत्तराखंड़ में लोक पर्व हरेला को लेकर आम जनमानस में जबरदस्त उत्साह है, राज्य में हर कोई बढ़ चढ़कर वृक्ष लगाकर हरेला की सार्थकता को आगे बढ़ा रहे हैं, इसी कड़ी में गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार कौशिक के अधीनस्थ विद्यालय प्रांगण में हरेला पर्व मनाया गया | जिसके अंतर्गत जामुन, नीम, रुद्राक्ष एवं नींबू के पौधे लगाए गए | इस अवसर पर अवधेश कुमार कौशिक, मामचंद गौतम, विनोद राणा, नरेंद्र सिंह, कविंद्र, प्रदीप उनियाल, जगदंबा प्रसाद एवं समस्त छात्र उपस्थित थे |
बीज बम अभियान सप्ताह का समापन : 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चला अभियान, देश के कई राज्यों में पा चुका विस्तार
देहरादून, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाडी द्वारा वर्ष 2017 से उत्तराखंड में “बीजबम अभियान” चलाया जा रहा है। बीज बम अभियान उत्तराखंड से आज देश के 18 राज्यों मे विस्तार पा चुका है।
बीज बम अभियान से ज्यादा से आम जन मानस को जोड़ने के लिये वर्ष 2019 से हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है।
इस वर्ष 9 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारम्भ मुख्यमंत्री आवास से किया गया । शुभारम्भ के अवसर पर राज्य के सभी जनपदों के जिला अधिकारियों के नेतृत्व में सभी विभागों के मुख्य सहित स्कूली छात्र छात्रों, पंचायत सदस्य लाईव जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री के अाह्वान पर इस वर्ष उत्तराखंड में 1 हजार पंचायतों, महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, 2500 स्कूल, 90 स्वैछिक संगठनों 10 महाविद्यालयों सहित उतरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, मणिपुर,दिल्ली, तेलंगना, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट, तमिलनाडु, उडीषा, चंडीगढ़, जम्बू कश्मीर,कर्णाटक सहित 18 राज्यों में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया।
बीजबम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने बताया की बीज बम अभियान धीरे धीरे जन जन का बन रहा है व लोग समझने लगे है।
हमें सोचना होगा कि जब हमें भूख लगती है तो हम घर मे भोजन के लिये जाते है वही जब वन्यजीवों के घर को जब हमने उजाड़ दिया तो वे भूख लगने पर कहा जायेंगे?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को बीज बम अभियान को राज्य का अभियान बनाने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।
Recent Comments