Sunday, January 26, 2025
HomeTrending Nowयोगी देंगे उत्तराखंड को 665 क्यूसेक पानी, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत...

योगी देंगे उत्तराखंड को 665 क्यूसेक पानी, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के प्रत्यक्ष चुनाव पर भी योगी ने जताई सहमति

हरिद्वार(ओम रतूड़ी), प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर संयुक्त निरिक्षण के पश्चात टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध हो रहे अतिरिक्त पानी में से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर आदि क्षेत्रों में सिंचाई हेतु 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया।

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर टिहरी बांध से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध हो रहे अतिरिक्त 4879 क्यूसेक पानी में से जनपद हरिद्वार के भगवानपुर सहित तीन विकासखण्डों के 74 गांवों की 18280 हेक्टेयर सिंचित भूमि में सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु 35 किलोमीटर लंबी इकबालपुर नहर प्रणाली एवं कनखल और जगजीतपुर नहर की क्षमता विस्तार किए जाने के लिए संयुक्त निरिक्षण के पश्चात 665 क्यूसेक पानी देने का अनुरोध किया।

श्री महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश को 4000 क्यूसेक पानी की आवश्यकता थी लेकिन डैम की ऊंचाई बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश को 4879 क्यूसेक पानी मिल रहा है जोकि 879 क्यूसेक अतिरिक्त है। हमें उस अतिरिक्त पानी में से ही 665 क्यूसेक पानी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री योगी ने प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से पूछा कि इस संबंध में संयुक्त निरिक्षण का क्या हुआ। इस पर श्री महाराज ने बताया कि मार्च महा में संयुक्त निरिक्षण हो चुका है और अब तक इसकी रिपोर्ट आ जानी चाहिए थी। इस बात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है उन्हे इसकी जानकारी नहीं थी। श्री महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि चूंकि संयुक्त निरिक्षण हो चुका है इसलिए अब शीघ्र इसके शासनादेश निकलने चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे मामले को दिखाकर शीघ्र ही वह इस पर कार्यवाही करेंगे और उत्तराखंड राज्य की सीमा में आ रही उत्तर प्रदेश की सड़कों को भी फोरलेन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान पंचायत मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के सीधे चुनाव करवाने के विषय में भी चर्चा की जिस पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की।

इस मौके पर सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह, प्रेम सिंह पवार, विकास श्रीवास्तव और पीके दीक्षित भी मौजूद थे।

 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शनिवार को देहरादून राजभवन में राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की|
इस भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मा राज्यपाल को पौधा भी भेंट किया|
इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई|

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात - Pahaad Connectionदेहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी से मुलाकात की । उनके देहरादून स्थित आवास पर विशिष्ठजन से संपर्क कार्यक्रम के तहत हुई इस मुलाकात में श्री भट्ट ने उन्हें केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों एवं राज्य सरकार के कामों से जुड़ी साहित्य सामग्री भेंट की । उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, सामर्थ्य और विश्व कीर्ति को लेकर देश आज किस तरह अब तक के स्वर्णिम काल में पहुंच गया है । अब भाजपा संगठन और सरकारों का लक्ष्य है भारत को विकासशील देशों की सूची से विकसित देशों की श्रेणी में शीघ्र पहुंचाना । इस अवसर पर उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में किए जा रहे इस प्रयास में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने के लिए श्री नरेंद्र नेगी से अपील की । प्रसिद्ध लोकगायक नेगी ने भी लोक कला व संस्कृति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए ।

 

अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिविल में डीजीपी ने की शिरकत, बहुचर्चित पुस्तक साईबर एनकाउंटर्स’’ पर हुई परिचर्चा

अल्मोड़ा, “अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल” के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की बहुचर्चित पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड श्री अशोक कुमार, के साथ ममता बिष्ट के संचालन में वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के संबन्ध में चर्चा की। इस दौरान श्री अशोक कुमार ने साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित लोगों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री अशोक कुमार ने साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें किस प्रकार सतर्क रहना चाहिए। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान श्री नीलेश आनंद भरणे, आईजी कुमाँयू रेंज, श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा, श्रीमती ओशिन जोशी, सीओ आँप्स, सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा, श्री राजीव कुमार टम्टा, सीओ संचार अल्मोड़ा, कोतवाल अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार सहित पुलिस कर्मी व अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक डा. वसुधा पंत, श्री बी0एस0 मनकोटी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड कैमिस्ट एसोशिएसन/ उत्तराखण्ड बैटमिंटन एसोशिएसन के जनरल सेकेट्री, श्री शेखर लखचौरा, अध्यक्ष बार एसोशियन अल्मोड़ा, श्री विनायक पंत, एडवोकेट, डा0 दीपा गुप्ता आदि सहित नगर के युवा व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

सीबीआई जांच का स्वागत और उत्पीड़न के आरोप कांग्रेस का दोहरा मापदंड : चौहान

देहरादून, भाजपा ने स्टिंग प्रकरण में सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर हैरानी जताते हुए कहा कि सीबीआई जांच को लेकर उसका दोहरा मापदंड सवालों के घेरे मे शुरू से रहा है, क्योंकि सीबीआई की जांच प्रक्रिया का स्वागत और उत्पीड़न की आवाज उसके भीतर से ही बाहर आ रही है तो कुछ मामलों मे इसी एजेंसी से जाँच की मांग भी की जा रही है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि संवैधानिक जांच ऐजेंसियों को लेकर कांग्रेस अपनी सुविधा के अनुसार दोहरा मापदंड अपनाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष माहरा स्टिंग प्रकरण को लेकर सीबीआई के सम्मन को उत्पीड़न बता रहे हैं तो चंद रोज़ पहले आरोपी पूर्व सीएम हरीश रावत सम्मन का स्वागत करते हुए जनसहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे थे । अब दोनो के विरोधाभासी बयानों से तो यही स्पष्ट होता है कि या तो उनके आपस में संवादहीनता के चलते भ्रम बना हुआ है या फिर षड्यंत्र के तहत दोनों जनता को भ्रमित करना चाहते हैं।

श्री चौहान ने तंज कसते हुए कहा, आज अपनी बारी में सीबीआई की विश्वसनीयता पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वही अंकिता समेत अन्य सभी दुखद प्रकरणों में सीबीआई जांच की मांग कर रहें थे । उन्होंने कहा कि इस तरह की दोहरी नीति नही चलने वाली है, क्योंकि देवभूमि की जनता पहले भी उसकी इस नीति को भली भांति परख चुकी है और अब या सब देख समझ रही हैं । उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि कानून के दायरे मे जाँच एजेंसियां अपना कार्य कर रही है और जाँच एजेंसियों के कार्यों पर सवाल के बजाय सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिसका स्टिंग हुआ और स्टिंग के सूत्रधार उन्ही के दल से है, इसलिए दूसरों को दोषारोपित करना ठीक नही। स्टिंग भी कांग्रेस का अंदरुनी मामला है, लेकिन लूट की छूट जैसे कार्य से प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ। भाजपा भी यही चाहती है कि प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा मिले और उसकी भावना जनता के साथ है |

 

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

देहरादून, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देहरादून में विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2023 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया।

देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित होटल एलईसी में विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2023 में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभा कर विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया।
आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा की यह एक अद्वितीय अवसर है जब हम हमारे चिकित्सकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करते हैं और उनकी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण को सराहते हैं।
उन्होंने कहा की चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं और हमारे स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करने के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि वे रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए अपनी सबसे अच्छी क्षमता, ज्ञान और संकल्प से काम करते हैं।

खण्डूडी ने कहा की आज हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह दिवस चिकित्सकों के लिए ही नहीं है, बल्कि इसमें शामिल सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए है, जैसे कि नर्सिंग स्टाफ, अपॉइंटमेंट लेने वाले कर्मचारी, पैरामेडिकल कर्मचारी और सभी वैज्ञानिक और ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी जो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में समर्पित हैं। सभी इन सेवा प्रदाताओं ने अपनी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण के माध्यम से जीवनों को बचाने और मजबूत बनाने के लिए अदम्य प्रयास किए हैं।

विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन के संरक्षक एसडी जोशी ने बताया की विचार एक नई सोच, एक सामाजिक और गैर लाभकारी संगठन है, जो कि स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत 10 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है। यह संगठन सीमांत गांवों में लंबे समय से निःशुल्क मेडिकल हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है और साथ में दवाएं और विभिन्न जरूरी जांचे भी निशुल्क उपलब्ध कराता है।

समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, रामटेक पीठाधीश्वर स्वामी अजय दास, संरक्षक एसडी जोशी, अध्यक्ष अरुण चमोली, सचिव राकेश बिजलबाण, मनोज इस्टवाल , महंत रवि शास्त्री ,विनोद रावतआदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments