Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandहोटल कारोबारी पर जानलेवा हमले के फरार 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

होटल कारोबारी पर जानलेवा हमले के फरार 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

हरिद्वार। होटल कारोबारी और उसके जीजा पर कातिलाना हमला करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पिछले माह मोटरसाइकिल टकराने को लेकर देवपुरा चौक के पास होटल ग्रेंड शिवमूर्ति के मैनेजर पवन ठाकुर का अभिषेक राणा उर्फ लवी निवासी ब्रह्मपुरी से विवाद हो गया था। उस वक्त अभिषेक राणा मौके से चला गया था लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ होटल में आ धमका था। आरोप था कि मैनेजर से उलझ रहे युवकों ने होटल स्वामी हेमंत बडगोती एवं उसके जीजा चेतन मान पर हमला बोल दिया था। लोहे की रॉड से एवं डंडे से वार कर होटल स्वामी को बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी हालत गंभीर होने पर दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
इधर, पुलिस ने इस संबंध में हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया गया था। पिछले दिनों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
सोमवार को मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों ने मायापुर चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों के नाम अभिषेक राणा उर्फ लवी पुत्र संजय राणा, संजय राणा पुत्र कमल सिंह राणा, कन्हैया झा, उसके भाई सत्यम झा पुत्रगण श्यामसुंदर झा निवासी मिश्रा गली ब्रह्मपुरी एवं मनोज कुमार पुत्र किशन लाल निवासी ललतारा पुल के पास, गुरुद्वारा के पीछे है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments