Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Now4जी सुविधा से जुड़े राज्य के 43 राजकीय महाविद्यालय राजकीय

4जी सुविधा से जुड़े राज्य के 43 राजकीय महाविद्यालय राजकीय

राजकीय महाविद्यालय रायपुर को 4 जी कनेक्टिविटि की सौगात

देहरादून , महाविद्यालय रायपुर को आज उच्च शिक्षा , सहकारिता , दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल ( स्वतंत्र प्रभार ) राज्य मंत्री डॉ . धन सिंह रावत ने 4 जी कनेक्टिविटी की सौगात दी । महाविद्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्होंने आज विधिवत 4 जी नेटवर्क सुविधा का शुभारम्भ किया । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को स्मार्ट क्लास , कम्प्यूटर पुस्तकालय सहित विभाग द्वारा निर्धारित सभी 14 बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध की जायेगी ।

बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ . रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की पहल पर संचालित राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना में एक 4 – जी कनेक्टीविटी से अब तक प्रदेश के 43 राजकीय महाविद्यालय को जोड़ा जा चुका है । जबकि आगामी 15 दिसम्बर तक राज्य के सभी 105 राजकीय महाविद्यालयों एवं सरकारी विश्वविद्यालयों को इस सुविधा का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । इसी क्रम में आज राजकीय महाविद्यालय रायपुर देहरादून में 4 जी नेटवर्क सुविधा का विधिवत शुभारम्भ हो गया । इस मौके पर डॉ . रावत ने कहा कि महाविद्यालय को 04 स्मार्ट क्लास , 15 कम्प्यूटर पांच सीसीटीवी कैमरे , पुस्तकालय हेतु किताबें , सौर ऊर्जा प्लांट सहित सभी 14 बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की । जबकि अगले सत्र में महाविद्यालय हेतु एक कॉमन हॉल देने की बात कही ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में उच्च शिक्षा विभाग ने नए आयाम स्थापित किये । जिसका श्रेय विभागीय मंत्री डॉ.धन सिंह रावत को जाता है । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . सतपाल सिंह सहानी मुख्य सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के विभिन्न समस्यों से अवगत कराया ।

इस मौके पर विशेष अतिथि शमशेर सिंह पुण्डीर , जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान , संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा पी के पाठक . नोडल अधिकारी रूसा डॉ ए . एस . उनियाल , नोडल एडुसेट डॉ . विनोद कुमार , प्रो . मधु नोटियाल एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं समस्त स्टॉफ उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ पी के . कुकरेती ने किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments