Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowटोल प्लाजा विरोध का 30 वां दिन, नेपाली फार्म से गुजरने वाले...

टोल प्लाजा विरोध का 30 वां दिन, नेपाली फार्म से गुजरने वाले मंत्रियों का अब किया जायेगा घेराव

देहरादून (रायवाला), नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 30वें दिन धरना एवं आठवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने ऐलान किया कि एक जुलाई से नेपाली फार्म क्षेत्र से गुजरने वाले सभी मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राज्यपाल खरोला ने कहा ऋषिकेश के विधायक अपने अड़ियल रवैये के कारण लिखित निरस्तीकरण का आदेश न लाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। जनता ने भी यह ठान लिया है की निरस्तीकरण के लिखित आदेश के बगैर अब वो किसी भी कीमत पर अब धरना समाप्त नहीं करेंगे।

समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष देवेंदर सिंह रावत, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पवार, केदार सिंह रावत, सुरेश नेगी, नीरज चौहान क्रमिक अनशन में बैठे। अनशन कारियों के समर्थन में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सहयोगी साथियों के साथ धरना स्थल में आकर अपना समर्थन व्यक्त किया।

समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने एक जुलाई से नेपाली फार्म तिराहे गुजरने वाले सरकार के मंत्रियों के घेराव की चेतावनी दी है। धरने में दिनेश चौधरी, इंदरजीत सिंह, मधु थापा, अभिनव मलिक, भगवती प्रसाद सेमवाल, शोभा भट्ट, सरोजिनी थपलियाल, मुनेंद्र रयाल, दीपक नेगी, आशा सिंह चौहान, चंद्र मोहन भट्ट, लालमणि रतूड़ी, गब्बर कैंतूरा, कुसुम लता आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments