Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandरक्तदान शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने किया रक्तदान

– हर्षल फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से आयोजित

देहरादून। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 30 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वास डाबर एवं बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री रविन्द्र कटारिया भाजपा अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा आज के वक़्त में कोई दान नहीं है। एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि रमा गोयल जी की संस्था हमेशा से ही समाजहित के कार्यों में अग्रणी रहती है।

इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन की अध्यक्ष रमा गोयल ने कहा कि उनका हमेशा से ही यह प्रयास रहता है कि वे समाजहित में कार्य करें। अभी जब कोविड के चलते रक्त के आभाव से प्रदेश जूझ रहा है तो ज्यादा से ज़्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की ज़रूरत है, उसी में उनकी संस्था का यह छोटा सा प्रयास है।

कार्यक्रम में आर के गोयल, संजय गर्ग, सेवा सिंह मठारू, पंकज जेठी, मोहन राणा, प्रिया गुलाटी, रीना गर्ग, मोनिका अग्रवाल, संगीत अग्रवाल मिथलेश अग्रवाल, सीमा राजवंश, बबिता गुप्ता, पुष्प भल्ला, अमित गोयल, परवीन शर्मा, सुमन पांडेय आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments