Tuesday, December 24, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में कोरोना के 24 घंटे में मिले 22 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना के 24 घंटे में मिले 22 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 105 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.29% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,669 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,041 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.08% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि, चमोली में 2, नैनीताल में 6, टिहरी में 3, उधम सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में 1 नया केस सामने आया है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 15,536 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,88,002 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,68,737 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,07,578 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,25,819 पहली डोज और 1,29,228 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments