Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में 21 नए कोरोना केस

उत्तराखंड में 21 नए कोरोना केस

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। तीन मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 189 हो गई है।
आठ जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को छह जिलों बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक-एक, चंपावत में चार, देहरादून में छह, नैनीताल में पांच और पौड़ी व ऊधमसिंह नगर जिले में दो-दो तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344385 हो गई है। इनमें से 330611 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7411 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.00 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments