Saturday, November 16, 2024
HomeStatesUttarakhandदिन दहाड़े कंपनी के कर्मचारी से लूटे 14.50 लाख, भेल में सेक्टर-2...

दिन दहाड़े कंपनी के कर्मचारी से लूटे 14.50 लाख, भेल में सेक्टर-2 में हुई घटना

हरिद्वार, जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने 14.50 लाख रुपए लूट लिए। इस लूट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि अभीतक बदमाशों को बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी का कार्यालय है। वह करीब आठ प्राइवेट बैंकों की एटीएम मशीनों में पैसे डालने का काम करते है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ज्वालापुर तहसील के पास गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी बंधन बैक में 14.50 लाख डालने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही बाइक सवार दोनों कर्मचारी भेल सेक्टर-2 में गुरुद्वारे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों में एक बदमाश ने बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर मुक्का मारा और नोटों से भरा बैग छीन लिया।
गौरव मित्तल और राहुल त्यागी ने बाइक का पीछा भी किया है, लेकिन चौक के पास पहुंचकर बदमाश आंखों से ओझल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि मौके पर पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
दिन दहाड़े लाखों की लूट की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी लेने के साथ ही सूचना वायरलेस पर फ्लैश कर दी गई। जिसके बाद जिले भर में नाकाबंदी कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस और सीआईयू की टीमें जांच में जुटी हैं और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments