विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिपरपुर निवासी एक दस वर्षीय किशोर आसन नदी में डूबकर लापता हो गया। किशोर पशुओं को लेने के लिए नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। सहसपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर रात तक किशोर को नदी में तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। दोपहर बाद करीब चार बजे अपने दादा के साथ पशुओं को चुगाने के लिए दस वर्षीय बासू पुत्र राजकुमार निवासी तिपरपुर आसन नदी क्षेत्र में गया था। तभी कुछ पशु नदी के पार चले गये। बच्चा एक अपने साथी के साथ नदी को पार कर पशुओं को लेने जा रहा था। नदी पार करने के दौरान बासू अचानक नदी की मुख्य धारा के तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में बहने लगा। इस दौरान दूसरा किशोर किसी तरह बच निकला। लेकिन बासू नदी के तेज बहाव में बहता चला गया। जहां वह कुछ दूर तक बहने के बाद नदी की तेज धारा में लापता हो गया। इस दौरान बासू के दादा की नजर जब बहते हुए बासू पर पड़ी तो वह मदद के लिए चीख पुकार करते रह गये। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरेश राठौर और सभावाला चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह मय फोर्स रेस्क्यू का सामान लेकर मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम किशोर को नदी में तलाशती रही। लेकिन बासू का कोई पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौर ने बताया कि शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रहेगा।
Recent Comments