Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, कोई मौत नहीं, कुल आंकड़ा...

उत्तराखंड में आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, कोई मौत नहीं, कुल आंकड़ा 344421 पहुँचा

देहरादून, उत्तराखंड में आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 27 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 344421 हो गया है।

उत्तराखंड में वर्तमान में 156 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि, 7412 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है।

जिलेवार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या :

देहरादून में 05, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 00, चमोली में 00, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 00, नैनीताल में 00, पौड़ी गढ़वाल में 03, पिथौरागढ़ में 02, रुद्रप्रयाग में 00, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 00 और उत्तरकाशी में 00 नए मरीज चिन्हित हुए हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments